ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुलायम युग से निकल अखिलेश युग में प्रवेश कर चुकी है। आगरा में अखिलेश यादव अध्यक्ष घोषित हो चुके थे। अब उन्हें अपनी कार्यकारिणी सोमवार को घोषित की गई। हैरानी की बात ये है कि इसमें ना तो उनके पिता मुलायम सिंह यादव का नाम है और ना ही चाचा शिवपाल यादव का। हालांकि अखिलेश के दूसरे चाचा रामगोपाल यादव का प्रमोशन हो गया है।

रामगोपाल यादव पार्टी के प्रधान महासचिव बना दिए गए हैं। इससे पहले प्रोफेसर साहब समाजवादी पार्टी के महासचिव हुआ करते थे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें प्रोफेसर साहब कहते हैं। 1992 में समाजवादी पार्टी बनाने वाले मुलायम सिंह यादव अब पार्टी के सरंक्षक भर रह गए हैं।

अखिलेश ने जिस राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। वो अपने साथ जहां कई सवाल साथ लाई वहीं उसने कई सवालों के जवाब भी सामने रख दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं?पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा “इस तरह की टेक्निकल बातें मुझे नहीं पता, जो लिस्ट आपके पास है वही हमारे पास भी है।”

गाजियाबाद: नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश और नुपूर तलवार की रिहाई के बाद आज (सोमवार) तलवार दंपति जेल से बाहर आ गए। चार साल बाद राजेश और नुपूर तलवार जेल से बाहर आए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तलवार दंपति मंदिर जाएंगे। इसके बाद शाम करीब 9 बजे वो अपने घर जाएंगे।

इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए। परिजन तलवार दंपति को जेल से रिहा कराने के लिए डासना जेल पहंचे थे। अदालत ने तलवार दंपति को एक-एक लाख रुपये के चार दंपति लाने को कहा था। बीजी चिल्ड्रेन, ललिता चिल्ड्रेन, दिनेश तालारा और अरुण मित्रा के एक-एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड भरने के बाद तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं। 

सुबह से थी असमंजन की स्थिति

गौरतलब है कि मेरठ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में देशभर के वकील हड़ताल पर चले गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे दिसम्बर 2017 तक प्रत्येक दशा में लगवाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं साथ ही कहा है कि निर्धारित अवधि में प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे न लगने की स्थिति पर उसे परीक्षा केन्द्र कतई न बनाया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा है कि माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने हेतु आगामी 10 दिन के अन्दर बेहतर कार्य योजना बनायी जाये, तथा विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये छात्र-छात्राओं की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ऐक्शन प्लान फॉर यूपी के अन्तर्गत शिक्षा समूह द्वारा प्रस्तुतीकरण पर आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे।

नई दिल्ली: आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में , राजेश और नूपुर तलवार को बरी करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति तलवार दंपती के वकीलों को मिल गई है। तलवार के एक वकील ने बताया कि आदेश की प्रति गाजियाबाद में विशेष सीबीआई अदालत को सोमवार को उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके बाद डासना जेल के अधिकारियों को दंपती को बरी करने के लिए यह प्रति मुहैया कराई जाएगी। गाजियाबाद की अदालतों में दूसरे शनिवार को छुट्टी रहती है। आदेश की प्रति कल शाम हासिल हुई है। आरुषि की रिश्तेदार वंदना तलवार ने बताया, ' हमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश की एक प्रमाणित प्रति मिली है। ऐसी संभावना है कि राजेश और नूपुर तलवार सोमवार को जेल से रिहा हो जाएंगे।'

राजेश और नूपुर तलवार आरूषि और हेमराज की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने तथा उम्र कैद की सजा मिलने के बाद गाजियाबाद की डासना जेल में नवंबर 2013 से बंद हैं। राजेश और नूपुर दोनों ही दंत चिकित्सक हैं। दोनों ने उम्रकैद के फैसले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख