ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सिविल अस्पताल जाकर घायल आंगनबाड़ी कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के अंदर मानवता नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है।

उन्होंने कहा, "ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से राजधानी में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान ये महिलाएं पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुईं थीं" राज बब्बर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे वे शिक्षामित्र हों, बीएचयू की बच्चियां हो या फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, योगी सरकार के शासन में हर किसी को आवाज उठाने के बदले लाठियां मिल रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार के पास अयोध्या में दिवाली मनाने के लिए 137 करोड़ हैं, लेकिन आंगनबाड़ी की महिलाओं के लिए नहीं। पुरुष पुलिसकर्मियों ने इन महिलाओं पर कई बार लाठीचार्ज किया, जो शर्म की बात है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने ऐलान किया है कि 8 नवंबर का दिन पार्टी अर्थव्यवस्था के काला दिन के रूप में मनाएगी।

आपको बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। इसलिए 8 नवंबर का दिन कांग्रेस नोटबंदी के बरसी के रूप में मनाएगी।

मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि इस दिन पूरे यूपी में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन और सभाएं आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए काला दिन था।

वहीं दूसरी तरफा कांग्रेस का ध्यान यूपी में होने वाले निकाय चुनावों पर भी। इन चुनावों के लिये कांग्रेस ने अपनी बथाकें शुरू भी कर दीं हैं। इस मैराथन बैठक में मंडलवार प्रमुख कांग्रेसियों के साथ राजबब्बर बैठक कर रहे हैं।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार द्वारा सूबे में सात महीने से गौरव गाथा लिखने की बात कही है। यूपी में मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास और सरकार द्वारा किये जा रहे, विकास कार्यों और पहल को उन्होंने गौरव गाथा का नाम दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढाई दशक से चल रही जातिवाद, परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को तिलांजलि देकर सात माह से विकास की गौरव गाथा लिखी जा रही है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में नजीबाबाद तहसील की सहकारी चीनी मिल में आज 75 करोड़ रुपये के डिस्टलरी प्लांट का लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान की बदहाली और राज्य में अराजकता के लिए पिछली सरकारें दोषी है। उन्होंने कहा कि 1990 से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति हावी थी, लेकिन सात माह से विकास की गौरवगाथा लिखी जा रही है। किसान ऋण मोचन योजना के प्रमाणपत्र भी वितरित किया जा रहा है।

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि दसवीं की परीक्षा के दौरान उन्होंने जाति पूछने के बाद क्लास में उसे अपमानित किया और महज इसलिए परीक्षा से वंचित कर दिया कि वो हरिजन जाति की थी। कुछ कार्रवाई ना होने से उसने अब पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

ये पूरा मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एवर ग्रीन इंटर कालेज का है। 12 अक्टूबर को इंग्लिश का पेपर था और छात्रा डिम्पल भारती परीक्षा देने आई थी।

छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल राघवेन्द्र पाण्डेय ने उसे कक्षा में सबके सामने खड़ा करके उसका नाम और उसकी जाति पूछी। जाति सुनते ही प्रिंसिपल ने उसे अपमानित किया और परीक्षा समाप्त होने के 5 मिनट पहले कॉपी देकर केवल जानकारी भरवाई। छात्रा ने सारी बातें अपने परिवार को बताईं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख