ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

गाजियाबाद: नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश और नुपूर तलवार की रिहाई के बाद आज (सोमवार) तलवार दंपति जेल से बाहर आ गए। चार साल बाद राजेश और नुपूर तलवार जेल से बाहर आए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तलवार दंपति मंदिर जाएंगे। इसके बाद शाम करीब 9 बजे वो अपने घर जाएंगे।

इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए। परिजन तलवार दंपति को जेल से रिहा कराने के लिए डासना जेल पहंचे थे। अदालत ने तलवार दंपति को एक-एक लाख रुपये के चार दंपति लाने को कहा था। बीजी चिल्ड्रेन, ललिता चिल्ड्रेन, दिनेश तालारा और अरुण मित्रा के एक-एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड भरने के बाद तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं। 

सुबह से थी असमंजन की स्थिति

गौरतलब है कि मेरठ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में देशभर के वकील हड़ताल पर चले गए हैं।

इसका असर अब तलवार दंपति की रिहाई पर दिखने लगा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा ने कहा है कि जिले के सभी वकील हड़ताल पर हैं।

 हड़ताल पर थे वकील

ऐसे में तलवार दंपति के बेल बॉन्ड भरने संबंधी कार्रवाई और जमानत संबंधी काम अब नहीं किए जा सकते हैं। वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अब असमंजस की स्थिति बन गई है कि आज तलवार दंपति को रिहाई मिलेगी या फिर अभी उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा। इस संबंध में जब तलवार दंपति के वकील मनोज सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने हमने अपनी तरफ से कोर्ट में सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, बाकी कोर्ट कार्रवाई पर ही निर्भर करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख