ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

सहारनपुर: विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था के दारुल उलूम देवबंद ने सोशल मीडिया पर फोटो लगाने या शेयर करने को हराम करार दिया है। इसके लिए फतवा भी जारी किया गया है। यह फतवा उस सवाल के जवाब में आया है, जिसमें एक शख्स ने पूछा था कि क्या फेसबुक और वाट्सऐपर पर अपनी या पत्नी का फोटो अपलोड करना इस्लाम में वाजिब है?

इस सवाल के जबाव में फतवा विभाग ने स्पष्ट कहा कि मुस्लिम पुरुषों और महिला अपनी या अपने परिवार की फोटो फेसबुक, वाट्सऐप या किसी भी सोशल साइट पर अपलोड या शेयर करना इस्लाम में वाजिब नहीं है।

विभाग का कहना है कि देवबंद से जारी यह फतवा हालांकि एक व्यक्ति के लिए जारी हुआ है, लेकिन यह दुनिया भर के मुस्लिमों के लिए है। सोशल मीडिया पर पूरे विश्व के लोग आपस में जुड़े हैं। इस मामले में मदरसा जामिया हुसैनिया के मुफ्ती तारीख कासमी ने कहा है कि यह फतवा बिल्कुल सही है।

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के दो धड़ों में तल्खी के बीच आज (गुरूवार) दीपावली के मौके पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी चाचा शिवपाल सिंह यादव अर्से बाद एक साथ नजर आये। मुलायम ने फिर दावा किया कि उनके परिवार में कोई कलह नहीं है।

दीपावली के मौके पर अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे मुलायम ने अखिलेश, शिवपाल, सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव, तथा अपने भतीजे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल के साथ करीब दो घंटे तक बातचीत की।

हालांकि कल मुलायम से मुलाकात कर चुके उनके चचेरे भाई एवं सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव आज की बैठक में शामिल नहीं थे। लगभग दो घंटे तक चले वार्तालाप के बाद वे सभी लोग घर के लॉन में पड़ी कु्र्सियों पर बैठ गये। एक अर्से बाद शिवपाल और अखिलेश एक साथ नजर आये। हालांकि इस दौरान उनके बीच कई कुर्सियों का फासला रहा।

लखनऊ: ताजमहल पर उठे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है। यूपी सरकार की ओर से अब एक कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें ताजमहल को प्रमुखता से जगह दी गई। यह कैलेंडर साल 2018 के लिए जारी किया गया है। इसमें जुलाई के महीने वाले पेज पर ताजमहल को जगह दी गई है साथ ही पीएम योगी और सीएम योगी की भी तस्वीर है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से एक बुकलेट जारी की गई जिसमें ताजमहल को नहीं जगह नहीं मिली थी इसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गया तभी सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी इसको लेकर विवादित बयान दे दिया।

इसके बाद बीजेपी इस मामले को लेकर बैकफुट पर नजर आई। 17 वीं में बनाई गई इस खूबसूरत इमारत को युनेस्को में भी जगह दी गई है। पिछले 12 महीने में 69 लाख देसी-विदेशी सैलानी इसे देखने आए हैं और राज्य सरकार को 27 करोड़ का राजस्व मिला है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने योगी सरकार द्वारा सरकारी खर्चे पर अयोध्या में दीपावली मनाने और भगवान राम की 108 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित किए जाने के ऐलान पर ऐतराज जताया है। कमेटी का कहना है कि ऐसा लगता है कि सूबे की सरकार सर्व धर्म की न होकर खुद को विशेष धर्म का मानने वालों की सरकार समझकर कार्य कर रही है।

कमेटी ने बुधवार को न्यायालय में चल रहे बाबरी मस्जिद के स्वामित्व मामले को लेकर बैठक की और इस मामले की पैरवी के लिए कमेटी के संयोजक जफरयाब जीलानी को अधिकृत किया।

मौलाना मो. इदरीस बस्तवी की अध्यक्षता में बुधवार को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में सरकारी स्तर पर दीवाली मनाने तथा रामचंद्र जी की प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय का मुद्दा छाया रहा।

बैठक में चिंता जाहिर करते हुए कहा गया, "प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ की सरकार स्वयं को एक विशेष धर्म को मानने वालों की सरकार समझकर कार्य कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख