ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

आजमगढ़: सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने मंगलवार को बसपा का दामन थाम लिया। आजमगढ़ में बसपा की मुखिया मायावती के सामने उन्होंने बसपा में जाने की घोषणा की। निकाय चुनाव से ठीक पहले अनुरागी के पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर जिले के सपाई कुछ भी बोलने से बचते रहे।

आजमगढ़ में बसपा की रैली में पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की मौजूदगी की खबर जिले में आई तो राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई। कुछ देर बाद ही बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने अनुरागी ने बसपा की सदस्यता ली तो पर्दा उठ गया। अनुरागी के खास रहे कदौरा क्षेत्र के सपा नेता अनीस गुलौली भी बसपा में चले गए।

पूर्व सांसद अनुरागी को कुछ दिन पहले जिला पंचायत चुनाव के बाद सपा से बेदखल भी किया गया था पर कुछ दिन में ही उनकी वापसी हो गई थी। पूर्व सांसद से सपा के ज्यादातर लोग खफा थे जिस वजह से पार्टी के लोग उनसे किनारा करने लगे थे।

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चेतावनी दी है कि यदि हिन्दू धर्म के ठेकेदारों ने जात पात व धर्म के नाम पर दलितों का उत्पीडन बंद नहीं किया तो वह बौद्ध धर्म स्वीकार कर लेंगी। अपने करोडों समर्थकों के साथ उचित समय पर वह हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ले लेंगी।

मायावती ने मंगलवार को आजमगढ़ के रानी की सराय में आयोजित तीन मंडलों (आजमगढ़, बनारस, गोरखपुर )के कार्यकर्ता सम्मेलन में 90 से अधिक विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।

माया के निशाने पर सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी ही रहीं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के एजेंडे पर चलते हुए बीजेपी लगातार दलितों के उत्पीड़न के काम में लगी है। जिस तरह से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने चेतावनी देकर हिन्दू धर्म की कुरीतियों से छुब्ध होकर 1956 में अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया था उसी तरह उचित समय पर वह भी हिन्दू धर्म का त्यागकर अपने करोड़ों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगी।

लखनऊ: लखनऊ से मात्र 70 किलोमीटर दूर लखनऊ-आगरा एक्सप्रसवे पर आज वायुसेना के विमानों ने उडा़न भरना शुरू कर दिया है। युद्ध जैसे इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए हैं।

दरअसल वायुसेना भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए आज हाइवे पर उड़ान भरने का अभ्यास शुरू किया गया है। ऐसा पहली बार है जब उन्नाव के पास बांगरमऊ हाइवे पर 17 विमान हाइवे पर टच डाउन किया है। जब ये एक्सप्रेस-वे बन रहा था, तभी वायुसेना के अनुरोध पर चार किलोमीटर का पैच रनवे की तरह ही तकनीकी तौर पर मजबूत और सॉलिड बनाया गया था।

वैसे, पिछले साल भी वायुसेना के आठ लड़ाकू विमानों ने इसी जगह एक्सप्रेस-वे पर और 2015 में मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने टच डाउन किया था।

वैसे जिस जगह पर भी वायुसेना के लड़ाकू विमान को टच डाउन कराया गया था वह एक तरह से आम सड़क के साथ रनवे भी है। उसे खासतौर पर रनवे की तरह बनाया गया है कि वह लड़ाकू विमान का दबाव झेल सके।

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को मेरठ आए सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर निकाय चुनाव लड़ेगी। एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी का अभी तक मायावती से चुनाव को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है।

गुजरात चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में सपा पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीट गठबंधन दल  के उम्मीदवारों को समर्थन दिया जायेगा। वह चुनाव प्रचार के लिए गुजरात का दौरा करेंगे।

ताज संबंधी विवाद पर उन्होंने कहा कि ताजमहल पर सियासत नहीं होनी चाहिये। यह सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली इमारत है। दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने ताजमहल देखा है। अमेरिका के कई राष्ट्रपति आये, बड़े उद्योगपति आये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख