चंदौली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने की आधिकारिक घोषणा की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। असम में एनआरसी को लेकर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए अमित शाह ने पूछा, 'सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी जवाब दें कि वो बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकालना चाहते हैं कि नहीं।'
उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'योगी जी के सरकार में आज उत्तर प्रदेश से माफिया राज पूरी तरह समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ जी की सरकार केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से तत्परता से कार्य कर रही है।' अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल का समर्थन करे या ना करे, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार दिलाकर रहेगी।'
शाह ने कहा, 'किसानों के लिए भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया। यूपी में किसानों से योगी सरकार ने सबसे ज्यादा धान और गेंहू खरीदा। हमने बीच में किसी बिचौलिये को नहीं रखा। इससे पहले की सरकारें बिचौलियों की मदद से काम करती थीं। 12 करोड़ गरीबों की स्वास्थ्य सेवा हमारी सरकार देने वाली है। पूर्वांचल के विकास के लिए सरकार खास तौर पर काम कर रही है। बीएचयू के अस्पताल को एम्स के समकक्ष बनाने जा रहे हैं। बुआ-भतीजे को देखकर लगता है कि उनको जलन हो रही है। उन्हें भी तो जनता ने 15 साल तक मौका दिया, लेकिन उन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। आज योगी राज में यूपी का माफिया राज्य की सीमा से बाहर ही रहता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी यूपी के विकास की बात करती है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि दस साल में आपने यूपी को कितना पैसा दिया। आपने 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये यूपी को दिया था, हमनें 8 लाख 8 हजार करोड़ देने का काम किया। हमने डिफेंस कॉरिडोर दिया, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी का भाग्य बदलने वाला है। योगी जी आए तो यूपी में इंवेस्टमेंट आने लगा। कांग्रेस पार्टी गरीबों की बात करती है।
मैं पूछना चाहता हूं राहुल गांधी को, हमने 4.30 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस दिया, दो करोड़ गरीबों को घर दिया, 12 करोड़ गरीब युवाओं को मुद्रा बैंक का लोन दिया, 18 करोड़ गरीब बच्चों को टीका लगाने का काम किया। राहुल बाबा से जवाब मांगता हूं। केंद्र में मोदी सरकार बनी, हम पांच साल के बाद वोट लेने आएंगे उस समय यूपी देश का एक नंबर का राज्य होगा।
आज दीन दयाल उपाध्याय जी की याद में हमनें भव्य स्मारक बनाया। 2014 में जब मैं पूर्वांचल में आता था मैं कहता था कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ होकर जाता है। इस बार भी कहना चाहता हूं कि 2019 का रास्ता लखनऊ से ही होकर जाता है।'