ताज़ा खबरें
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है। कानपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश चार लुटेरों ने एक सरकारी बैक की शाखा पर हमला कर दो लाख की लूट की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैश वैन से लूट के कुछ ही दिन बाद कानपुर में बैक लूट हो जाने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रदेश में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि शुक्रवार को कानुपर में चार नकाबपोश लुटेरों ने बैक में लूट करने के लिए देशी बम का उपयोग किया। इन बदमाशों ने बैंक में मौजूद लोगों में डर पैदा करने के लिए कैश खिड़की पर पांच देशी बम फेंके। नकाबपोश लुटेरों ने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक पर दिनदहाड़े धावा बोलकर दो लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली। कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि सभी लुटेरे मोटरसाइकल से आए थे। उन्होंने लूट की पूरी वारदात को दो मिनट में अंजाम दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब सशस्त्र लुटेरे बैंक में घुसे, तब बैंक में लगभग दो दर्जन ग्राहक थे। एक लुटेरा बाहर खडा था जबकि बाकी तीन ने रकम लूटी। बैक में बम फटने से बैंक के दो कर्मचारी घायल हो गए। वही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है, साथ ही पुलिस ने लुटेरों की जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख