ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार कहा कि हिन्दुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है । विपक्षी दलों द्वारा अकसर देश के बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना करने वाले मोदी ने कहा, 'अगर हिन्दुस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनेंसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है, तो इसमे देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है ... हम उनको अपमानित करेंगे, चोर लुटेरा कहेंगे ... ये कौन सा तरीका है।'

उन्होंने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, 'पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो ।' साथ ही हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, 'अमर सिंह बैठे हुए हैं । सारी हिस्ट्री निकाल देंगे ।' कार्यक्रम में पूर्व सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे । प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो किसी के साथ खडे होने से दाग नहीं लगते । महात्मा गांधी का जीवन जितना पवित्र था, उनको बिड़ला के परिवार में जाकर रहने में कभी संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।'

लखनऊ: वाराणसी में 15 मई को हुए फ्लाई ओवर हादसे में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सेतु निगम के अधिकारियों समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इनमें कुछ इंजीनियर और एक ठेकेदार भी शामिल है। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई सीबीआरआई रुड़की की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।

गिरफ्तार आरोपियों में सेतु नगम के पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक गेंदालाल, हरिश्चन्द्र तिवारी, तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक, कुलजस राय सूदन, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक शामिल हैं। इसके अलावा सहायक अभियंता सीविल राजेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता यांत्रिक सुरक्षा राम सत्या सिंह यादव, अवर अभियंता सिविल लाल चंद्र सिंह, अवर अभियंता सिविल सह सहयोगी सुरक्षा राजेश पाल सिंह एवं ठेकेदार साहब हुसैन भी शामिल हैं।

सहारनपुर: उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले मे थाना गंगोह के अन्तर्गत पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया और उसके नीचे दबकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में अब केवल एक बच्चा ही बचा है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है । एस पी देहात विद्यासागर मिश्रा ने आज बताया कि शुक्रवार देर रात गंगोह के मौहल्ला इलाहीबख्श निवासी फैजान अपने परिवार के साथ सोया हुआ था तभी उसका मकान भरभराकर गिर पडा और पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया।

मकान के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गये और इसकी सूचना तुरन्त ही थाना गंगोह पुलिस को दी। मिश्रा ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से फैजान और उसके परिवार को मलबे के नीचे से निकालकर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान 40 वर्षीय फैजान उसकी पत्नी 35 वर्षीया इसराना, उसके पुत्र 13 वर्षीय फैसल, पुत्री 11 वर्षीय साइना,9 वर्षीया रानी और डेढ माह के पुत्र जैनब की मौत हो गई ।

लखनऊ: गोरखपुर मण्डल के देवरिया जिले में गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए करीब 15 मुसलमानों ने कांवड़ थामकर बाबा धाम की यात्रा शुरू की। देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित कुशाहरी गांव में 70 कांवड़ियों ने बिहार स्थित बाबा धाम की यात्रा शुरू की। इनमें 15 मुस्लिम भी शामिल हैं। ये श्रद्धालु पहले बस से बिहार के सुल्तानगंज पहुंचते हैं और वहां गंगा से पानी लेकर करीब 140 किलोमीटर दूर झारखण्ड के जसीडीह स्थित बाबा धाम मंदिर में पैदल जाकर जल चढ़ाते हैं। ग्राम प्रधान निजाम अंसारी की पहल पर अन्य मुस्लिम लोगों ने भगवा वस्त्र धारण कर अपने खर्च पर कांवड़ यात्रा में शिरकत की। कांवड़ियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अंसारी ने संवाददाताओं से कहा कि वह चाहते हैं कि गांव के सभी लोग सभी धर्मों से जुड़े आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि वे एक-दूसरे के और करीब आयें तथा समाज की सेवा के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें। इस कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले समाजसेवी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि कुशाहरी गांव में गंगा-जमुनी तहजीब की वास्तविक मिसाल पेश की गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख