ताज़ा खबरें
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

रामपुर: सेना पर विवादित बयान देने के मामले में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल की गई है। बुधवार को ही शासन ने आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को मंजूरी दी थी। आरोप पत्र दाखिल किए जाने की बावत बात करने पर आजम खां ने अपनी सफाई में कुछ भी कहने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का 'शुक्रिया'।

पूर्व मंत्री आजम खां ने बीते वर्ष तोपखाना रोड स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी। इसमें आजम खां ने नक्सलवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ में हुई सेना के साथ एक घटना का जिक्र किया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था। इस मामले में पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र एवं आईआईए के चेयरमैन आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सीडी भी पेश की गई थी। पुलिस ने आजम खां की आवाज की भी लैब में जांच कराई थी।

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बढ़ते हुए अपराधों के चलते प्रदेश में कौन निवेश करने या उद्योग लगाने का इरादा करेगा। भाजपा ने प्रदेश के विकास को रोक दिया है और अपराधों के विकास में निवेश करना शुरू कर दिया है।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि 'एक दिन पहले जहां विशिष्ट लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहां आज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। देखते हैं कि एनकाउंटर वाली सरकार अब क्या सफाई देती है।' कहा कि भाजपा राज में हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई हैं। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है और अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। राज्यपाल अक्सर कहते हैं कि कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत हैं, लेकिन सुधार की जगह राजभवन के निकट ही लूट और हत्या होने लगी। राजभवन के निकट एक कैश वैन से 20 लाख रुपये लूटकर चालक को गोली मार दी गई। समय पर एम्बूलेंस न पहुंचने से उसकी मौत हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सबसे सुरक्षित जगह राजभवन के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बैंक की कैश वैन लूट ली और गनमैन की गोली मारकर हत्या कर दी। यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि राजभवन के पास बाइक सवार बदामाशों ने कैश वैन की निगरानी कर रहे दो गनमैन को गोली मार दी। वारदात में एक गनमैन की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। उन्होंने कहा कि बदमाश कैश वैन से एक बैग भी लेकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक, राजभवन के पास एक्सिस बैंक में कैश वैन खड़ी थी। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड पर फायरिंग करते हुए 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

आनंद कुमार ने कहा कि हम बाइक की तलाश कर रहे हैं और जांच जारी है। बता दें कि वहां से थोड़ी ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास भी है। अति सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में हुई इस वारदात ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उद्योगपतियों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह राफेल सौदे के मुख्य सवाल का जवाब देने से बचने के लिए 'नौटंकी' कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि जब मोदी राफेल सौदे पर 'एक्सपोज' हो गए तो वह यह कहकर 'नौटंकी' करने लगे कि वह भागीदार हैं, हालांकि उन्होंने राफेल को लेकर उठाये गए सवाल का जवाब नहीं दिया।

गौरतलब है कि राफेल लड़ाकू विमान की कीमत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी नेता लगातार हमलावर है। पीएम मोदी ने जनसभाओं में राफेल डील का उल्लेख किये बगैर भागीदार होने के आरोप पर कहा था कि उन्हें गर्व है कि वह भागीदार हैं। साथ ही पूर्व सपा नेता अमर सिंह का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पूर्व की सरकारों में उद्योगपति क्या करते थे, अमर सिंह को सब पता है। इस बारे में राज बब्बर ने कहा कि एक 'बीमार बेचारे' को उद्योगपतियों के सामने गवाह बनाकर पेश कर दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख