ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुरू होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुशी जताई है। साथ अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। अब वैक्सीन आ गई है। अखिलेश यादव ने पूछा कि गरीबों तक कोरोना वैक्सीन कब पहुंचेगी और गरीबों को वैक्सीन मुफ्त में देंगे कि नहीं। उन्होंने कहा कि हम हपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टाफ, डॉक्टर्स और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है, जहां वैक्सीन लगनी है क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हें। पता लगा है कि जहां केन्द्र बनाए गए हैं, वहां अभी तक फंड ही नहीं पहुंचाया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने छह प्रत्याशियों की दूसरी सूची शनिवार को जारी किया। 12 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में भाजपा ने दस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। दूसरी सूची में पार्टी संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को मौका दिया गया है। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के चेयरमैन कुंवर मानवेंद्र सिंह तथा उ.प्र. राज्य माटीकला बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर प्रजापति का नाम दूसरी सूची में शामिल है। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व विधायक सलिल विश्नोई, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी तथा भाजपा काशी क्षेत्र अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सुरेंद्र चौधरी का नाम दूसरी सूची में है।

बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी पहली सूची में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा तथा एलएलसी लक्ष्मण आचार्य का नाम था। भाजपा के सभी 10 उम्मीदवार सोमवार को नामांकन कर सकते हैं। पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में संगठन में काम करने वाले पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है।

रामपुर: यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां को तीन और मामलों में राहत मिल गई है। उनको अब डूंगरपुर में मकान खाली कराने के नाम पर डकैती का षड़यंत्र रचने का आरोप लगा है। इस तरह उनको अब इस तरह के आठ मामलों में राहत मिल चुकी है। अभी तीन और मामलों में जमानत मिलनी है। सपा सांसद आजम खां पिछले 11 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल में बंद सपा सांसद को कई मामलों में जमानत मिल चुकी है। पिछले दिनों पुलिस ने 11 मामलों में सपा सांसद आजम खां के खिलाफ गंज थाना क्षेत्र के डुंगरपुर में मकान खाली कराने के नाम पर डकैती का षडयंत्र रचने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी। इस तरह के पांच मामलों में आजम को कोर्ट से पहले ही राहत मिल चुकी है।

आजम के अधिवक्ता की ओर से तीन और मामलों में कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया,जिस पर सहायक शासकीय अधिवक्ता ने जमानत पत्र का विरोध किया और कहा कि जमानत मिलने से वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं,जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि पुलिस ने उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने और शहर कोतवाल को वर्दी उतरवाने की धमकी देने के आरोपी दिल्ली के आप पार्टी के विधायक व पूर्व कानून मंत्री को सशर्त जमानत मिल गई है। शर्तों के पालन के साथ ही उन्‍हें दो जमानतदारों के साथ पचास हजार का निजी मुचलका भी देना होगा। विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए अपर जिला जज ने जमानत दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया है।

शनिवार को आरोपी आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत पर विशेष न्यायाधीश एमएपी एमएलए अपर जिला जज विनोद कुमार बरनवाल की अदालत में जमानत पर बहस हुई। आरोपी के अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने अपने तथ्य रखे वहीं विशेष लोक अभियोजक संदीप सिंह जमानत खारिज करने के लिए तर्क प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आरोपी विधायक के विरुद्ध शहर कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख