ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

गाजियाबाद: नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के 12वें मामले में भी सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अमित वीर सिंह की अदालत ने शनिवार को सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती घरेलू सहायिका थी। 12 नवंबर 2006 को वह काम पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। स्वजन ने काफी तलाशा, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद स्वजन गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

इसके बाद 29 दिसंबर 2006 को मोनिंदर सिंह पंधेर की कोठी के पीछे स्थित नाले से लापता हुई बच्चियों व युवतियों के कंकाल बरामद हुए। कोठी से बच्चियों और युवतियों के जूते, चप्पल व कपड़े भी बरामद हुए थे, जिसके आधार पर धीरे-धीरे उनकी पहचान की गई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, साक्ष्य नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर मोनिंदर सिंह पंधेर व सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नए कृषि कानूनों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा गरीब किसानों की कीमत पर मुट्ठी भर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'भाजपा का यह कैसा फैसला है कि गरीब किसान खत्म हो जाएं और मुट्ठी भर लोग लाभान्वित हों।' विधान परिषद चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उपस्थित अखिलेश पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने पार्टी प्रत्याशी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी की जीत का भरोसा जताया।

नए कृषि कानूनों की जरूरत पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख ने कहा, 'किसानों के लिए काला कानून लाया गया, ऐसा कानून जिनसे कुछ लोगों को फायदा होगा लेकिन आम किसान को नहीं। इस कानून से बाजार का नियंत्रणकुछ लोगों के हाथों में चला जाएगा।' उन्होंने आरोप लगाया कि इन नए कृषि कानूनों से किसानों की फसल और इसके उत्पादों पर नियंत्रण भी अन्य लोगों के हाथों में चला जाएगा।

लखनऊ: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्‍ली की मालवीय नगर सीट से विधायक सोमनाथ भारती को सुल्‍तानपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत से शुक्रवार को जमानत मिल गई है। इसके बावजूद उन्‍हें अभी जेल में ही रहना होगा। सीएम योगी आदित्‍यनाथ और यूपी के अस्‍पतालों पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी मामले में भारती के खिलाफ रायबरेली और अमेठी में दो केस दर्ज हुए थे। इनमें से एक में उन्‍हें जमानत मिली है। 

उनके खिलाफ दर्ज दूसरे मामले की सुनवाई शनिवार को होगी। तब तक भारती को जेल में ही रहना होगा। कोर्ट में भारती के मामले की पैरवी करने वाले वकील रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्‍यायालय ने निजी मुचलके पर एक केस में इस शर्त के साथ उन्‍हें जमानत दे दी है कि वह गवाहों को धमकाने का प्रयास नहीं करेंगे और सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जनवरी को भारती, रायबरेली गेस्‍ट हाउस से निकलकर एक सरकारी प्राइमरी स्‍कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया।

लालगंज (रायबरेली): श्री रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि 39 महीने में अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण के पहले के सभी तकनीकी परीक्षण पूरे हो गए हैं। नींव के निर्माण का ड्राइंग बनाने में जुटे इंजीनियर इसे एक सप्ताह में पूरा कर लेंगे। मकर संक्रांति दान का पर्व होता है। इसीलिए इस दिन से हमने भगवान का घर बनाने के लिए श्री रामजन्म भूमि समर्पण निधि जमा करने के अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान 42 दिन तक चलेगा।

अभियान मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलेगा। वे शुक्रवार को रायबरेली जिले के तेजगांव में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने बताया कि आरएसएस और उसके विचारों को मानने वाले लोग जनता जनार्दन के बीच में भगवान के घर के निर्माण के लिए लोगों की समर्पित निधि का संग्रह करेंगे। हमारी कोशिश है कि लेह से लद्दाख और कश्मीर से कन्याकुमारी तक पांच लाख गांवों में जाकर 12 करोड़ परिवारों से सहयोग प्राप्त करें। प्रत्येक परिवार में यदि पांच लोग भोजन करते हैं तो हम देश के 60 करोड़ हिंदुओं से सहयोग प्राप्त करके भगवान के घर का निर्माण करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख