ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने पर सवाल करने वालों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग ये सवाल पूछ रहे हैं उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री के विरोध के बावजूद राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू सोमनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गए थे। ऐसा पहले भी हो चुका है कि राष्ट्रपति धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

वहीं, राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि देश के पांच बड़े इंजीनियरिंग संस्थान, भवन निर्माण और भू-गर्भ के अध्ययन से जुड़ी संस्थाओं के वैज्ञानिकों ने मंदिर की नींव और धरती के नीचे का अध्ययन किया है। नींव के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने दावा किया कि मंदिर 39 महीने में बन जाएगा।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन इसको लेकर खास सतर्कता बरत रहा है। वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार और अफवाहें फैलाने की सूचना सरकार को काफी दिनों से मिल रही थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फॉर इम्यूनाजेशन ने भी इस मामले में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। जिससे कोई अफवाह फैलाए तो उसे तुरंत रोका जा सके। वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों, सीएमओ, चिकित्सा संस्थानों के निदेशकों को सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए गए थे। जिससे कर्मचारियों के किसी तरह का भय न रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में अंतिम प्रहार करने के लिए टीकाकरण का शुभारंभ उत्साहजनक है। लेकिन इसका ध्यान रखना होगा कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप संचालित किया जाए।

लखनऊ: प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग के 14 अभियुक्तों को अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग फर्जी कागजातों के आधार पर प्री-ऐक्टिवेटेड सिमों के माध्यम से आनलाइन बैंक खाते खोलकर पैंसों पैसों का लेन-देन कर रहा था। इन बैंक खातों में आज्ञात स्रोतों से भारी मात्रा में धन जमा किए गए, जिसे प्री-ऐक्टिवेटेड मोबाइल नंबरों पर कार्ड-लेस मोड से एटीएम या अन्य माध्यमों से निकाला गया। इन खातों में अब तक 50 लाख रुपये जमा होने और निकाले जाने की जानकारी मिली है। साथ ही अब तक ऐसे 1500 सिम जारी होने की सूचना मिली है। 

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है। शेष पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी एटीएस की नोएडा यूनिट द्वारा की गई है, जिन्हें अभी लखनऊ लाया जा रहा है। इसके अलावा दो विदेशी अभियुक्त भी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुरू होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुशी जताई है। साथ अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। अब वैक्सीन आ गई है। अखिलेश यादव ने पूछा कि गरीबों तक कोरोना वैक्सीन कब पहुंचेगी और गरीबों को वैक्सीन मुफ्त में देंगे कि नहीं। उन्होंने कहा कि हम हपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टाफ, डॉक्टर्स और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है, जहां वैक्सीन लगनी है क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हें। पता लगा है कि जहां केन्द्र बनाए गए हैं, वहां अभी तक फंड ही नहीं पहुंचाया गया है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख