लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुरू होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुशी जताई है। साथ अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। अब वैक्सीन आ गई है। अखिलेश यादव ने पूछा कि गरीबों तक कोरोना वैक्सीन कब पहुंचेगी और गरीबों को वैक्सीन मुफ्त में देंगे कि नहीं। उन्होंने कहा कि हम हपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टाफ, डॉक्टर्स और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है, जहां वैक्सीन लगनी है क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हें। पता लगा है कि जहां केन्द्र बनाए गए हैं, वहां अभी तक फंड ही नहीं पहुंचाया गया है।
यूपी में 31700 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यूपी में शनिवार को चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन लगाने का काम जारी है। प्रधानमंत्री द्वारा वैक्सीन लांच करने के बाद इसे पूरे देश में शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं। विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रदेश के 8 लाख 57 हजार हेल्थ वर्कर्स के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं। पहले इसकी क्षमता 80,000 लीटर थी, लेकिन इसे बढ़ाते हुए दो लाख 3 हज़ार लीटर कर दी गई है।
पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन आईसीएमआर के सभी मानकों पर खरी उतरी है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे सभी को लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के टीकाकरण की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों में हर श्रेणी के लोग शामिल किए जाएंगे। इसमें डाक्टर, नर्सें, सफाई कर्मी और वार्ड ब्वाय आदि को बराबर से शामिल किया जाएगा।
वी विन शील्ड को किया लांच
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विभाग कोरोना से लड़ने और जीतने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। विभाग ने वी-विन शील्ड बनाई है और इसे पहन कर ही सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि कल वैक्सीन लगाने का काम करेंगे। इसके जरिये यह संदेश दिया जाएगा कि हम कोरोना से हर हाल में जीतेंगे।