ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

रायपुर: तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुबह करीब छह बजे पड़ोसी राज्य तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी ग्रेहाउंड ने मुठभेड़ में छह माओवादियों को मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले से जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वहीं, ग्रेहाउंड के दल को भी तेलंगाना की ओर से सहायता के लिए रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि जब ग्रेहाउंड का दल किस्टाराम थाना क्षेत्र पहुंचा, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से चार महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सली ‘किस्टाराम एरिया कमेटी’ से जुड़े थे।

रायपुर: केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर 10 रुपए वैट की कटौती की थी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए शासित राज्यों ने भी अपने-अपने स्तर पर वैट की कटौती की थी। हालांकि, कांग्रेस या विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले राज्यों में वैट कटौती में देरी की गई है। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के हिस्से के टैक्स की कटौती का एलान किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर 2 प्रतिशत और पेट्रोल पर एक प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इससे सरकारी खजाने पर 1000 करोड़ का बोझ बढ़ेगा।

18 दिनों से स्थिर हैं तेल के दाम

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा, जिससे राजधानी दल्लिी में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार अठारहवें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ।

सुकमा: छत्तीसगढ़ राज्‍य में नक्‍सलियों ने अगवा किए पांचों ग्रामीणों को रिहा कर दिया है। यह सभी ग्रामीण, कोंटा ब्‍लॉक के क्‍वेल गांव के थे। शुक्रवार को नक्‍सलियों ने चार और शनिवार को एक ग्रामीण को अपहृत किया था। सर्वा आदिवासी समिति ने नक्‍सलियों से इन ग्रामीणों को सुरक्षित छोड़ने की अपील की थी। इसके बाद आज नक्‍सलियों ने इन ग्रामीणों को आज रिहा कर दिया। नक्‍सलियों ने इससे पहले एक लेटर भी जारी किया था जिसमें ग्रामीणों को चुनौती भरे लहजे में जिला बीजापुर में पुलिस भर्ती अभियान का बहिष्‍कार करने का फरमान दिया गया था।

लेटर में कहा गया था कि बीजापुर के अंतर्गत आने वाले चार ब्‍लॉकों के सभी ग्राम पंचायत के आदिवासी, गैर आदिवासियों के युवक, युवती और बेराजगार, बस्‍तर फाइटर्स बटालियन व दुर्गा महिला पैटर्स, दंतेश्‍वरी महिला फाइटर्स में भर्ती न होवें। बस्‍तर फाइटर्स में आरक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिए 22 अक्‍टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन की अंतिम तारीख 12 नवंबर निर्धारित है।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता आमने- सामने आ गए हैं। यहां पर एक बार फिर कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का मुद्दा उठा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश संगठन प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का के सामने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) के समर्थक भिड़ गए। मंच से संबोधित कर रहे बाबा समर्थक पवन अग्रवाल ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का मुद्दा उठाया तो बघेल के समर्थक इफ्तखार हसन भड़क गए और पवन अग्रवाल को धक्का देकर मारना शुरू कर दिया। यह देख भूपेश बघेल के कुछ और कार्यकर्ता मंच पर चढ़ आए और पवन अग्रवाल के साथ बदसलूकी करने लगे।

जशपुरनगर के सती उद्यान पार्क स्थित वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में रविवार को आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में मंच पर आला नेताओं की मौजूदगी में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सम्मेलन में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारी मामले को शांत करा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख