ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्‍ली: छत्तीसगढ़ राज्‍य कांग्रेस का संकट और गहरा गया है। मामले का हल तलाशने के लिए विधायकों को दिल्‍ली बुलाया गया है। नेतृत्‍व को लेकर गहराए संकट के बीच राज्‍य के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्‍ली बुलाया गया है। विधायकों से शुक्रवार सुबह‍ दिल्‍ली पहुंचने को कहा गया है। गौरतलब है कि राज्‍य के सीएम भूपेश बघेल को उनके ही मंत्री टीएस सिंहदेव की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सीएम बघेल शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस हफ्ते राहुल के साथ यह उनकी दूसरी बैठक है.बघेल और सिंहदेव, दोनों ही इस सप्‍ताह राहुल गांधी से भेंट की थी। बघेल ने कहा था कि वे पार्टी के फैसले का पालन करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि छत्‍तीसढ़ में नेतृत्‍व को लेकर कोई फैसला हो सकता है।

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पूनिया ने मीटिंग के बाद मीडिया से कहा था, 'भूपेश बघेल ने इस बात पर सहमति जताई है कि जो भी फैसला हाईकमान लेगा, वे स्‍वीकार करेंगे। 'पूनिया ने कहा था कि बघेल और सिंहदेव दोनों ने ही टॉप लीडरशिप के फैसले को लेकर (जो भी होगा) सहमति व्‍यक्‍त की है।

बिलासपुर: बिलासपुर हाईकोर्ट ने आज एक अहम फैसले में कानूनी रूप से विवाहित पत्नी के साथ पति द्वारा यौन संबंध या कोई भी यौन कृत्य बलात्कार नहीं, भले ही वह बलपूर्वक या उसकी इच्छा के विरुद्ध हो। बिलासपुर हाईकोर्ट के जज एन.के. चन्द्रवंशी ने अपने आदेश में कहा, "अपनी ही पत्नी (जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम न हो) के साथ किसी पुरुष द्वारा यौन संबंध या यौन क्रिया बलात्कार नहीं है। इस मामले में शिकायतकर्ता कानूनी रूप से आवेदक की पत्नी है, इसलिए उसके द्वारा यौन संबंध या उसके साथ कोई भी यौन क्रिया, पति पर बलात्कार के अपराध का आधार नहीं है, भले ही वह बलपूर्वक या उसकी इच्छा के विरुद्ध हो।

इसलिए आईपीसी की धारा 376 के तहत पति पर लगे आरोप गलत और अवैध हैं। वह आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोप से मुक्त होने का हकदार है। आवेदक नंबर 1 को उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत लगाए गए आरोप से मुक्त किया जाता है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित इलाके सुकमा के जंगलों में नक्सलियों औऱ जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। खबरों के मुताबिक, सुकमा जिले के कोण्टा ब्लाक के गोमपाड़ के जंगलो में ये मुठभेड़ चल रही है। इसमें अब तक दो नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। खबरों के अनुसार, ये मुठभेड़ सुबह 5 बजे से चल रही है। मुठभेड़ के बीच पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इसमें एक नक्सली कमांडर के मारे जाने की भी खबर है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 अगस्त को नक्सली कमांडर कुंजम के आत्मसमर्पण से भी माओवादियों को तगड़ा झटका लगा था।

खबरों के मुताबिक, डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की टीम इस नक्सल प्रभावित इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी, तभी उनका नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के लगातार अभियान के चलते नक्सलियों की छटपटाहट बढ़ गई है। नक्सलियों ने हाल ही में सुरक्षाबलों पर हमले के कई प्रयास किए हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में लंबे समय से चल रही गुटबाजी को खत्म करने के प्रयास के तहत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बघेल और सिंहदेव सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं और मंगलवार को दोनों नेता राहुल गांधी से मिलेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पूनिया के भी मौजूद रहने की संभावना है।

दिल्ली रवाना होने से बघेल ने रायपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने बैठक बुलाई है। वेणुगोपाल जी के साथ बैठक है और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें और सिंहदेव को बैठक के लिए एक साथ बुलाया गया है तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह राहुल जी के ऊपर है कि जिसको भी बुलाएं। मुझे तो यही सूचना मिली है कि राहुल जी के साथ बैठक है।'' सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को जल्द खत्म करना चाहता है और यह बैठक इसी प्रयास के तहत हो रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख