ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग मृतक का अंतिम संस्कार करने का विरोध कर रहे थे। यह घटना कोरबा जिले के बालको क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया स्थानीय लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर है। इसी के चलते रविवार को वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। उधर छत्तीसगढ़ में रविवार को 1,157 नए मामले दर्ज किए गए और आठ लोगों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,390 और मृतकों की संख्या 262 पहुंच गई। 

उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बताया कि वे अगले चार दिनों के लिए पृथक-वास में रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके दो सहायक और एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन बावजूद इसके वे एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं।

रायपुर: अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि रायपुर के पास भगवान राम की माता कौशल्या का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि माता कौशल्या के पौराणिक मंदिर को भी संरक्षित किया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। 

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी का सौंदर्य अब पौराणिक कथाओं के नगरों जैसा ही आकर्षक होगा। राजधानी रायपुर के निकट स्थित इस गांव के प्राचीन कौशल्या मंदिर के मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए, पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जय सिया राम।'

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ के महत्वपूर्ण स्थानों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित कर रही है और माता कौशल्या के जन्स्थान चंदखुरी पर मंदिर बनाने को लेकर विचार कर रही है।

रायपुर: कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने सोमवार को प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रभावित शहरों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनंदगांव और अन्य शामिल हैं। कैबिनेट मीटिंग के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए लॉकडाउन को हफ्ते भर बढ़ाकर 6 अगस्त तक करने का फैसला किया गया है।

रविन्द्र चौबे ने कहा, “सरकार ने जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले हैं वहां पर लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाने जाहिए।” उन्होंने कहा कि जिन शहरों में ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं वहां पर कैबिनेट ने कोविड बेड्स की स्थिति की भी समीक्षा की।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत-चीन विवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वर्चुअल रैली में शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश की सेना का मनोबल गिराने का काम किया है। देश कभी इन्हें माफ नहीं करेगा। शिवराज ने आरोप लगाया कि भारत और चीन के बीच जारी सीमा संघर्ष के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों भूल गए क्या हिन्दी चीनी भाई-भाई का नारा लगाते कौन घूम रहा था? पंडित नेहरू नारे लगाते रहे और चीन देश में घुस गया था।

शिवराज ने 1962 के दौरान की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'संसद के एक सदस्य ने यह मुद्दा उठाया था (1962 में संसद में बोलते हुए युद्ध के दौरान भारतीय भूमि पर चीन का कब्जा) जिस पर नेहरू ने कहा था कि 'हमें उस भूमि के टुकड़े के साथ क्या करेंगे, जहां घास भी नहीं उगती हैं।' उस सांसद ने तब नेहरू के सिर पर इशारा किया और कहा कि आपके सिर पर कुछ नहीं उगता है, इसलिए इसे बेकार समझकर फेंक दिया जाना चाहिए?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख