ताज़ा खबरें

रायपुर (जनादेश ब्यूरो): छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 52 से 55 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। 75 पार करने वाली कांग्रेस कहीं-कहीं 40 पर सिमट रही है। लेकिन नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी।

सीएम बघेल ने कहा- हम लक्ष्य के आसपास रहेंगे

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।" उन्होने कहा कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार फिर बनाएंगे।

टीएस सिंह देव ने कहा- हाईकमान का फैसला स्वीकर होगा

हुए उम्मीद जताई कि कांग्रेस साठ सीटों के नजदीक रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता जो देगी उसे स्वीकार करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि नए मतदाता कई तरह के नए प्रभाव में आते हैं। सोशल मीडिया का जमाना है। अगर सरकार बनाएंगे तो हाईकमान का फैसला स्वीकर होगा।

रायपुर (जनादेश ब्यूरो): छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। तीन दिसंबर को चुनाव नतीजे सामने आएंगे। वहीं, रिजल्ट के इंतजार के बीच काफी नेता छुट्टी मना रहे हैं। नेता वर्ग सियासत छोड़ अलग-अलग अपने कामों में जुटे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल किसानों के बीच अपना समय बिताते दिखे हैं। सीएम बघेल ने 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ी परंपरा बढ़हौना को निभाने के लिए खेत पहुंचे थे। जहां उन्होंने धान की फसल की कटाई की और खेती और कटाई से जुड़े नियमों और परंपराओं को निभाया। वहीं, इस दौरान उन्होंने किसानों की बात की, जबकि राजनीति में सरकार बनाने और ऑपरेशन लोटस को लेकर बड़ी बात कही है।

सीएम भूपेश बघेल शनिवार को पाटन के कुरुडीह स्थित खेत पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर धान की फसल की कटाई की। इसके साथ छत्तीसगढी परंपरा बढ़हौना परंपरा को निभाया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मुक्तश्वरी बघेल, बेटे चेतन बघेल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ हुई। घटना स्थल से एके-47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है। कांकेर के एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। कांकेर में नक्सलियों ने गोलीबारी में एके-47 राइफल का भी इस्तेमाल किया है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।

कांकेर की यह घटना बांदे थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास उस वक्त हुई है, जब सुरक्षाकर्मियों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ दोपहर 1 बजे के करीब हुई है।

उधर, सुकमा और नारायणपुर में भी नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुकमा में कुछ जवान घायल भी हुए हैं। दूसरी तरफ सुकमा के ताड़मेटला और दुलेट के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कोबरा 206 के जवानों के साथ मुठभेड़ हो रही है।

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं। जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है।

एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख