ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

जम्मू: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर के मारे जाने आलोक में जम्मू से आज (रविवार) लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित रही।जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘यह यात्रा जम्मू से लगातार दूसरे दिन यानि रविवार को निलंबित रही।जम्मू से तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था नहीं भेजा गया।’ उन्होंने कहा कि हालांकि कश्मीर में आधार शिविर से यात्रा जारी है। यह यात्रा शीर्ष हिज्बुल आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा फैलने पर कल जम्मू से स्थगित कर दी गयी थी।जम्मू में एहतियात के तौरपर मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी स्थगित रहीं। कश्मीर हिमालय के पवित्र अमरनाथ गुफा में अबतक 1,18,747 तीर्थयात्रियों ने हिमलिंग के दर्शन किए हैं। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार यात्रा के आठवें दिन 15,684 यात्रियों ने अमरनाथ धर्मस्थल पर बर्फानी बाबा के दर्शन किए।विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘जम्मू से दो आधारशिविरों के लिए यात्रियों का काफिला कानून व्यवस्था के चलते नहीं गया।’

श्रीनगर: कश्मीर में कूकरनाग के नज़दीक हिजबुल कमांडर बुरहान मुज़फ्फर वानी के मारे जाने के बाद घाटी के कई इलाकों में तनाव बरकरार है। वानी के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ प्रदर्शनकारियों से झड़पों में अब तक 16 लोग मारे गए हैं जबकि 200 घायल हुए हैं। दक्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीगर के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। घाटी में तनाव के माहौल को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इसके अलावा आज (शनिवार) होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यहां ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ऐहतियातन बंद कर दी गई हैं ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैल सके। ट्रेनें अगली सूचना तक बंद रहेंगी। वानी के शव के अंतिम संस्कार कर दिया गया है जिसके लिए इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए। हुर्रियत कांफ्रेंस के गिलानी गुट के चेयरमेन सैयद अली शाह गिलानी ने वानी के मारे जाने के खिलाफ तीन दिन के कश्मीर बंद का ऐलान किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। आज किसी और तीर्थयात्री को घाटी की तरफ जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से यात्रा जारी रहेगी। तीर्थयात्रियों को ताकीद की गई है कि उनके आगे बढ़ने के बारे में कोई हिदायत जारी होने तक वे इन्हीं शिविरों में रुकें।'

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में अपने दो साथियों के साथ हिजबुल मुजाहिदीन का स्थानीय कमांडर बुरहान वानी मारा गया। उसके सिर पर 10 लाख का ईनाम था और उसे हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय माना जाता था। बुरहान के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पुलवामा, सोपियां और अनंतनाग में कर्फ्यू लगा दिया है। बारामुला-काजीगुंड ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं। ऐतिहातन जम्मू के आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा आज के लिए रद्द कर दी गई है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में युवाओं को आतंकी संगठन ज्वॉइन करने की अपील वाली बुरहानी की पहली वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वह काफी प्रसिद्ध हो गया था। स्कूल हेडमास्टर के बेटे बुरहान ने 2010 में आतंकी संगठन ज्वॉइन किया था। पुलिस और सेना ने कोकेर्नाग के बुमडूरा गांव में संयुक्त अभियान में चलाया। यह मुठभेड़ काफी लंबे समय तक चली। पिछले महीने अनंतनाग जिले में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उसकी अंतिम वीडियो सोशल मीडिया पर देखी गई थी जिसमें वह ऐसे और हमलों को अंजाम देने की धमकी देता हुआ दिख रहा था। माना जाता है कि सुरक्षा बलों द्वारा अपने बड़े भाई को कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद बुरहानी ने यह रास्ता अपनाया था। बुरहानी के साथ मारे गए एक की पहचान सरताज के रूप में की गई है, जो अनंतनाग जिले के कोकेर्नाग का ही रहने वाला था जबकि एक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

श्रीनगर: हिज्बुल मुजाहीद्दीन का मुख्य चेहरा बन चुका बुरहान वानी शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में बुरहान सहित तीन आंतकवादी मारे गए। एक हेडमास्टर का बेटा बुरहान स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका था। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के. राजेंद्र ने बुरहान के मारे जाने की घटना को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी करार दिया, क्योंकि कई स्थानीय लड़कों को बंदूक उठाने के लिए प्रेरित करने में उसकी भूमिका कथित तौर पर अहम थी। यह पूछे जाने पर क्या सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में बुरहान को मार गिराया, इस पर डीजीपी ने कहा, ‘हां’। बुरहान की मौत की खबर फैलने के तुरंत बाद श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थक नारे सुनाई देने लगे। लोग सड़कों पर उतर आए और टायरें जलाने लगे। शहर के प्रमुख इलाके में रात के वक्त कर्फ्यू जैसी बंदिशें लगा दी गई है। ब्योरा देते हुए राज्य सरकार के उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई जब एक स्पष्ट सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के बुमडूरा गांव में तीन उच्च-प्रशिक्षित आतंकवादी मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि यह सूचना मिलते ही पुलिस टीमें हरकत में आ गईं और गांव से बाहर निकलने के सभी रास्तों को सील कर एवं थलसेना के साथ एक बाहरी घेरा बनाकर गांव में दाखिल हो गईं। पथराव पर उतर आए स्थानीय लोगों के मामूली विरोध के बाद सुरक्षा बल दोपहर तीन बजे गांव में दाखिल हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख