ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले गवर्नर, -बोले जल्द होगी ठोस कार्रवाई
स्टालिन ने शाह पूछा- 'क्या राज्यों के अधिकारों की मांग करना गलत है'
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे

श्रीनगर: कश्मीर के 10 जिलों में आज (बुधवार) भी कर्फ्यू जारी रहा और घाटी में हाल में हुई लोगों की मौत के विरोध में ‘काला दिवस’ मनाने को लेकर अलगाववादियों के आह्वान को देखते हुये सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। घाटी में कल अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण दिन रहा। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद हुये संघर्षों में 42 लोगों की मौत हो गयी है और 3400 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। दक्षिण कश्मीर में एक मुठभेड़ में वानी की मौत के बाद हुए संघषरें को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कश्मीर घाटी के सभी दस जिलों में आज कर्फ्यू जारी रहेगी।’ उन्होंने बताया कि अलगाववादियों ने कश्मीर में हाल की मौतों के विरोध में ‘काला दिवस’ मनाये जाने का आह्वान किया है जिसके मद्देनजर घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कफ्र्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधात्मक आदेशों के सख्त क्रियान्वयन के लिए पूरी घाटी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि घाटी में स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है। घाटी में वानी के मौत के बाद से कर्फ्यू लगा हुआ है। घाटी में कल पहला शांतिपूर्ण दिन रहा जब हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुयी। अधिकारी ने बताया कि पुलवामा, अनंतनाग और गंदेरबल जिलों में चार स्थानों पर पत्थर फेंके जाने की कुछ मामूली घटनाएं हुयी।

श्रीनगर: सेना ने हिंसाग्रस्त कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड में हुई गोलीबारी की घटना की जांच का आदेश दे दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हुए थे। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।' उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई 'दुर्भाग्यपूर्ण' घटना में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिवारों और घायलों को सेना हर संभव मदद देगी। प्रवक्ता ने कहा, 'कल काजीगुंड के चुरहट में जब भारी भीड़ हिंसक हो उठी, पथराव करने लगी और सैनिकों से उनके हथियार छीनने के प्रयास करने लगी तो जवानों को मजबूरन गोलीबारी करनी पड़ी। इस घटना में लोगों के मारे जाने पर सेना को बहुत अफसोस है।' सेना ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा बलों या उनके वाहनों पर हमला नहीं करने की अपील की। प्रवक्ता ने आगे कहा, 'आज सेना ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा बलों, उनके वाहनों या संस्थानों पर हमला नहीं करने और ऐसी कोई भी परिस्थिति पैदा नहीं करने की अपील की है, जिसके कारण सुरक्षा बलों के पास आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है।' उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का एक दस्ता चुरहट काजीगुंड में सड़क से अवरोध हटा ही रहा था कि दोनों ओर से अराजक तत्वों ने भारी पत्थरबाजी शुरू कर दी।

जम्मू: घाटी में हालात बिगड़ने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को 1786 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जम्मू आधार शिविर से आज सुबह 1786 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था 53 से अधिक वाहनों से पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए कश्मीर की ओर रवाना हुआ। इनमें 1388 पुरुष, 347 महिलाएं और 51 साधु शामिल हैं।’ यात्रा शनिवार को दोबारा शुरू हुई थी। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के चलते नौ जुलाई को पहली बार यात्रा स्थगित कर दी गयी थी। पांच दिन बाद इसे दोबारा स्थगित करना पड़ा। सुरक्षा बलों ने गत आठ जुलाई को दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में वानी को मार गिराया था जिसके बाद कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। संघर्ष में कई लोग मारे जा चुके हैं।कल 4510 यात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किये। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से 1,72,851 तीर्थयात्री अब तक दर्शन कर चुके हैं।

श्रीनगर: बांदीपुरा जिले में रविवार को एक भीड़ ने सेना के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया जिसके कारण कर्फ्यूग्रस्‍त कश्मीर में दिन में बनी शांति भंग हो गई। इस बीच केंद्र ने घाटी में सीआरपीएफ के दो हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा है जहां नौ जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 42 लोग मारे जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, कश्‍मीर में सोमवार को भी कर्फ्यू जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बांदीपुरा जिले में अजस के पास सेना के शिविर पर हमला किया जिसके कारण सुरक्षा बलों को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पड़ा। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस बीच क्षेत्र में लगातार कर्फ्यू जारी है। घाटी में नौ दिनों पहले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में माने जाने के बाद घाटी में हिंसक झड़पों के कारण सामान्य जीवन काफी प्रभावित हुआ है। हिंसा के दौरान अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं और 3160 लोग घायल हुए हैं। शहर के ईदगाह क्षेत्र में पत्थर फेंक रही भीड़ पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग घायल हुए हैं।इससे पहले बांदीपुरा के विधायक उस्मान अब्दुल माजिद ने दावा किया था कि झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए। ताजा हिंसा से पहले कफ्र्यूग्रस्त कश्मीर में आज दिन में स्थिति आमतौर पर शांतिपूर्ण थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख