ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू: जम्मू के डोडा जिले के गंडोह इलाके में बुधवार (12 जून) को आतंकियों ने एक पुलिस वाले पर फायरिंग की। इस फायरिंग की घटना में पुलिसकर्मी घायल हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। हालांकि, इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर में बाज नहीं आ रहे आतंकवादी, 24 घंटे में दूसरी आतंकी घटना

गौरतलब है कि बीते चार दिनों में जम्मू संभाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चार एनकाउंटर हुए हैं। जम्मू पुलिस की मानें तो बुधवार की शाम करीब 8:20 पर डोडा जिले के गंडोह इलाके के कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हुए हैं। इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुछ देर तक फायरिंग हुई और अब सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर रखा हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सात बजकर 41 मिनट पर भलेसा के कोटा टॉप इलाके से गोलीबारी की खबर मिली, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में बढ़ती आतंकी वारदातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है। फारूक ने कहा, पड़ोसी लगातार (पाकिस्तान) हरकतें कर रहा है, ऐसे में आपको दूसरे तरीकों पर भी विचार करना चाहिए। बिना बातचीत के मसला हल नहीं होगा।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर में हाल ही में लगातार घटनाएं हुई हैं। ये बहुत ही दुखद है और हम इसकी निंदा करते हैं। इसमें मासूम लोगों का खून बह रहा है. आज लगातार मिलिट्री एक्शन हो रहा है, इसका रिजल्ट क्या हुआ। आप रूस और यूक्रेन में देख रहे है, वहां लड़ाई से क्या हासिल हुआ।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, पड़ोसी (पाकिस्तान) लगातार हरकतें कर रहा है। तो आपको दूसरे तरीकों पर भी विचार करना चाहिए। बिना बातचीत के मसला हल नहीं होगा। आप बड़े भाई है आपको बड़ा दिल दिखाकर बात करनी चाहिए। कश्मीरी कभी इस तरह की गलत चीजों में शामिल नहीं होता है। उसको इससे (आतंक) निजात दिलाना होगा।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा में कल देर रात आतंकवादियों ने सेना की चौकी पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हमला कठुआ जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के कुछ घंटों बाद हुआ है। तीन दिन पहले आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जो खाई में गिर गई थी, इस आंतकवादी हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नागरिकों की हत्या और बंधक बनाए जाने की खबर झूठी है। कठुआ की घटना में केवल एक नागरिक घायल हुआ है। छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आंतकियों ने हमला किया है। जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में आतंकियों की तरफ से फायरिंग की खबर है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के रायसी जिले में तीर्थयात्रियों की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।

इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वो डीसी कठुआ के साथ लगातार संपर्क में हैं। जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, "मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं मौके पर मौजूद एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ, वहां के मालिक से भी संपर्क किया गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ज्वॉइंट ऑपरेशन चला रही है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख