जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। यह बस रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस जिले के शिवखोड़ी की ओऱ जा रही थी, तभी रास्ते में हमले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है।
उधर, रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी। यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई।
घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क से कई फुट नीचे बस गिरी है। मौके पर भीड़ जुटी हुई है।
खाई में गिरने के बाद उसमें सवार तीर्थयात्री उससे निकलकर बड़े-बड़े पत्थरों पर गिर गए। मृतकों में महिलाएं एवं पुरुष दोनों शामिल हैं। रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया, ''आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया जिसमें 9 की मौत हो गई और 33 लोग घायल हुए हैं।''
ऐसी जानकारी है कि आतंकियों का समूह ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। हालांकि, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। बस क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे। घटनास्थल के दृश्यों में स्थानीय लोग बचाव कार्यों में मदद करते दिख रहे हैं। क्योंकि एम्बुलेंस तत्काल सहायता के लिए सड़क के किनारे खड़ी हैं।
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी उग्रवादियों से मुक्त कर दिया गया था। वहां उग्रवाद की वापसी हो रही है। मृतकों को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।"
अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।