ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार (18 मई) को आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच को गोलियों से भून दिया। आतंकवादियों ने शोपियां के हीरपुरा इलाके में बीजेपी के पूर्व सरपंच को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया। माना जा रहा है कि आतंकियों ने टारगेट किलिंग के तौर पर इस घटना को अंजाम दिया है।

मृतक पूर्व सरपंच की पहचान एजाज अहमद शेख के तौर पर हुई है। अहमद शेख बीजेपी से जुड़े हुए थे। आतंकी पूर्व सरपंच पर गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए। वहीं, घटना के बाद अहमद शेख को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के हमले में एजाज अहमद शेख बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई।

अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली

एक अन्य आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। जहां दो पर्यटक भी घायल हो गए हैं।

दहशतगर्दों ने अनंतनाग के यन्नार में फरहा (निवासी जयपुर) नामक महिला और उसके पति तबरेज पर गोली चलाई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने आज ही दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद रोधी ग्रिड की समीक्षा की थी।

उत्तरी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, लेफ्टिनेंट जनरल वी. सुचिंद्र कुमार ने चिनार कोर कमांडर के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए विक्टर फोर्स का दौरा किया। आतंकवाद रोधी ग्रिड और बल की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सैनिकों को चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया और उनके समर्पण की सराहना की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख