ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आंतकियों ने हमला किया है। जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में आतंकियों की तरफ से फायरिंग की खबर है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के रायसी जिले में तीर्थयात्रियों की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।

इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वो डीसी कठुआ के साथ लगातार संपर्क में हैं। जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, "मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं मौके पर मौजूद एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ, वहां के मालिक से भी संपर्क किया गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ज्वॉइंट ऑपरेशन चला रही है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।"

उन्होंने कहा, हम घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

48 घंटे पहले भी हुआ था हमला

दो दिन पहले रविवार को रियासी जिले में आतंकियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया था। गोलीबारी में ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस खाई में जा गिरी थी। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 41 लोग घायल हुए थे। बस शिव खोरी गुफा मंदिर की ओर जा रही थी। इसी दौरान हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू हमजा ने ली है।

जम्मू और राजौरी में हाई अलर्ट

इस हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजौरी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया। जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनआईए भी जांच में जुटी है।

एलजी ने किया मुआवजे का एलान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

उधमपुर-रियासी रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रईस मोहम्मद भट ने कहा कि सुरक्षा बलों को कुछ सुराग मिले हैं। जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की 11 टीम आतंकवादियों की तलाश में जुटी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख