ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकामयाब की है। पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। चार से पांच आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसके बाद सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों की नजर उन पर पड़ी और एनकाउंटर शुरू हो गया।

कश्मीर में 15 दिनों में चार बड़े आतंकी हमले

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने चार से पांच आतंकियों को घेर लिया है, जबकि मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत की नींद सुला दिया गया है। घुसपैठ की ये घटना ऐसे समय पर सामने आयी है, जब जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों में चार बड़ी आतंकी घटनाएं सामने आई थीं। एक जगह श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया गया तो एक जगह गांव में आतंकियों ने दहशत फैलाई। सरकार ने कश्मीर में बिगड़े हालातों और बढ़ते आतंकवाद पर समीक्षा बैठक भी की थी।

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि योग जम्मू कश्मीर में और पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है साथ ही इससे स्थानीय लोगों को आजीविका के नए साधन मुहैया होंगे। प्रधानमंत्री ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां डल झील के तट पर एक सभा को संबोधित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में मिस्र में आयोजित एक प्रतियोगिता का हवाला दिया जिसमें उत्तरी अफ्रीकी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योग का सहारा लिया गया था।

मोदी ने डल झील के किनारे एसकेआईसीसी के मैदान में कहा,‘‘ मैंने हाल ही में मिस्र का एक वीडियो देखा। उन्होंने एक प्रतियोगिता आयोजित की थी और देश के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में योग से जुड़े सर्वश्रेष्ठ वीडियो और तस्वीरों को पुरस्कृत किया था। इन तस्वीरों और वीडियो में मैंने देखा कि मिस्र की लड़कियां पिरामिड के आगे खड़े होकर योग कर रही हैं, यह बहुत आकर्षक था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ कश्मीर के लिए योग आजीविका का बड़ा साधन बन सकता है। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन सकता है।’’

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया योग की शक्ति को मानती है। विश्व योग को वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में देखता है। यह लोगों को अतीत के बोझ को ढोए बिना वर्तमान में जीने में मदद करता है। श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बातें कहीं।

योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग ने लोगों को यह एहसास दिलाया है कि उनका कल्याण उनके आसपास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'विश्व योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में देख रहा है। योग हमें अतीत के बोझ को ढोए बिना वर्तमान क्षण में जीने में मदद करता है।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब हम अंदर से शांत होते हैं, तो हम दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव भी डाल सकते हैं...योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है।'

श्रीनगर: "विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर के पहले संबोधन में ऐसे शब्द थे, जिन्हें सुनने के लिए केंद्र शासित प्रदेश लंबे समय से इंतजार कर रहा था। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को कई विकास के सौगात देने की घोषणा की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, हम जल्द ही राज्य का दर्जा देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू और कश्मीर को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था, तब इसने अपनी विशेष स्थिति भी खो दी थी- और तब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए राज्य के दर्जे का इंतजार कर रहा है। राज्य चुनाव के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। जम्मू एवं कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था।

आज शाम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में एक युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। वह समय दूर नहीं है जब आप अपने वोट से सरकार चुन सकते हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख