ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार की शाम को डोडा के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। रात में करीब नौ बजे आतंकवादियों से सामना हुआ जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। आतंकियों की तलाशी का अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम को करीब 7.45 बजे देसा के जंगलों के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। गोलीबारी शुरू में 20 मिनट से अधिक समय तक चली। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई गई है। सेना ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था।

जम्मू: कांग्रेस पार्टी की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को रोकने में भाजपा नीत केंद्र सरकार की कथित विफलता के खिलाफ रैलियां आयोजित कर विरोध जताया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को ‘मदद और बढ़ावा’ देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद पर लगाम लगाने में कथित रूप से विफल रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही की मांग की।

वानी ने संवाददाताओं से कहा, ”जम्मू में 2021 से अबतक कई आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें हमारे 42 जवान और अधिकारी शहीद हो गए हैं। हम यहां की भयावह सुरक्षा स्थिति से बहुत चिंतित हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की, इस दावे के लिए आलोचना की कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति है। उन्होंने कहा कि ऐसे दावे ‘झूठे’ हैं।

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (11 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले और नीट मामले को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हाल में जम्मू क्षेत्र में कई हमले करने वाले आतंकवादियों को कमजोर साबित करने के लिए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समय पर होना जरूरी है। श्रीनगर में पार्टी के एक समारोह से इतर संवाददताओं से अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य नहीं है।

देश विरोधी इन ताकतों आगे घुटने क्यों टेक रहे हैं: अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति नहीं है। क्या यहां हालात 1996 से भी बदतर हैं? अगर हां, तो उन्हें चुनाव नहीं कराने चाहिए। अगर वे इन हमलावर ताकतों के सामने झुकना चाहते हैं, तो चुनाव न कराएं। अगर आपको हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस की श्रेष्ठता साबित करने के बजाय उग्रवाद की सर्वोच्चता साबित करनी है, तो चुनाव न कराएं।’’

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में घात लगाए आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंका, जिसमें पांचजवान शहीद हो गए। वहीं कुछ अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। आतंकी हमले में घायल हुए पांच सैनिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलावर में प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल, पठानकोट रेफर कर दिया गया है। भारतीय सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसके साथ ही सेना ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

मामले पर जानकारी देते हुए एक रक्षा अधिकारी ने कहा, "कठुआ के माचेडी इलाके में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इतने ही जवान घायल हुए हैं। जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।" अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख