ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

रांची: चारा घोटाले में दुमका कोषागार से फर्जी ढंग से तीन करोड़ 31 लाख रुपये निकालने के एक मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की यहां सीबीआई के न्यायाधीश शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में पेशी हुई। नब्बे के दशक में बिहार में लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री काल में हुए लगभग साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में दुमका कोषागार से तीन करोड़ 31 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने से जुड़े आरसी-38ए-96 के एक मामले में राजद प्रमुख लालू को यहां सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश होना पड़ा। विशेष अदालत में लालू यादव के अलावा पूर्व सांसद आर के राणा और जगदीश शर्मा की भी आज पेशी हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले का खुलासा वर्ष 1996 में हुआ। इसमें लालू यादव के अलावा कुल 47 आरोपी थे, लेकिन लंबे समय से चल रही अदालती कार्यवाही के दौरान 15 आरोपियों की मौत हो चुकी है। सीबीआई ने दो आरोपियों को सरकारी गवाह बना लिया है, जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी को झारखंड उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी है। कुल मिलाकर अब दुमका कोषागार से जुड़े इस मामले में केवल 29 आरोपी बचे हैं, जिनमें कुछ पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के नावाडीह ओपी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मध्याह्न भोजन खाने से 96 बच्चे बीमार पड़ गए। आनन-फानन में सभी पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी। बताया गया कि नावाडीह ओपी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में चावल दाल और सब्जी बना था। स्कूल पहुंचे सभी बच्चों ने खाना खाया। थोड़ी देर बाद ही बच्चे उल्टी और मिचली की शिकायत करने लगे। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। शिक्षकों ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिससे कुछ बच्चों ने उल्टी की शिकायत की। सभी बच्चों का इलाज जमुआ पीएचसी में कराया गया। अब सभी छात्रों की तबीयत बेहतर है।

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में देश का प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यताएं हैं और वह 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा विरोधी खेमे के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के लिए बाबूलाल मरांडी सबसे योग्य नेता हैं। बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) की आम सभा की बैठक को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करने के लिए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे। झाविमो का एक बार फिर पांच साल के लिए मुखिया चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने नीतीश के सम्मान में जमकर कसीदे पढ़े और पूछा कि आखिर प्रधानमंत्री बनने के लिए उनमें क्या कमी है? उन्होंने कहा, ‘आजकल लोग टिप्पणी करते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के साथ पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं। मैं तो कहता हूं कि 2019 में देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।’

रांची: झारखंड में स्थानीय नीति के खिलाफ जेएमएम के बंद का असर शनिवार सुबह से ही नजर आया। जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान के निकट खड़ी एक कंपनी की बस में सुबह पांच बजे कुछ उपद्रवी तत्वों ने आग लगा दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सरायकेला-खरसावाँ जिले के चांडिल में बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाया। गिरिडीह में शनिवार सुबह से ही झारखण्ड बंद को सफल बनाने में जुटे झामुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ट्रक खड़ाककर जाम लगा दिया। जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को ले जा रही बस में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान टाटा मोटर्स के प्लांट-1 का कर्मचारी हेम लाल कुमार घायल हो गया। बंद समर्थक बस की चाभी लेकर भाग गए। गिरिडीह समेत कोयलांचल और संताल में सुबह चार बजे ही बंद समर्थक सड़क पर उतरे। पारंपरिक हथियार तीर धनुष और लाठी-डंडों से हैं लैस थे। गिरिडीह में झामुमो जिला आफिस के पास बस के टायर की हवा निकाल सड़क पर जाम लगा दिया गया। पाकुड़ के झामुमो ज़िला अध्यक्ष और कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख