ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर स्‍टील सिटी से आज पुलिस ने अल-कायदा के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि ये दोनों अल-कायदा के स्‍लीपर सेल के सदस्‍य हैं और युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने जमशेदपुर में संवाददाताओं को बताया कि 'पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने अहमद मसूद अकरम शेख उर्फ मसूद उर्फ मोनू को धतकीडीह, जबकि नसीम अख्‍तर उर्फ राहू को रोड नंबर-6, जाकिरनगर, ओल्‍ड पुरुलिया रोड से गिरफ्तार किया।' उन्‍होंने कहा कि ये दोनों अल-कायदा के स्‍लीपर सेल के सदस्‍य हैं और स्‍टील सिटी और झारखंड के अन्‍य इलाकों के युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे, ताकि इनके संगठन का विस्‍तार हो सके।

रांची: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को रांची में पहाड़ी मंदिर के पास सबसे ऊंचे खंभे पर देश के सबसे विशाल तिरंगे झंडे को फहराया। पर्रिकर ने रांची में कहा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर देश के सबसे लंबे, सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण करके मैं गर्वित महसूस कर रहा हूं।’ झंडा 66 फुट लंबा, 99 फुट चौड़ा है जिसे 293 फुट ऊंचे खंभे पर फहराया गया। कल तक फरीदाबाद में 250 फुट ऊंचे खंभे पर लहरा रहा 96 फुट गुणा 64 फुट परिमाप वाला झंडा देश का सबसे विशाल और लंबा तिरंगा झंडा था। इसे पिछले साल फहराया गया था।

रांची: झारखंड सरकार और राष्ट्रपति भवन के बीच समन्वय की कमी के कारण राज्य को 1.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे के चलते तीन अस्थायी हेलीपैड का निर्माण किया गया, जबकि राष्ट्रपति ने इसका इस्तेमाल नहीं किया। मुखर्जी 9 जनवरी को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। प्रणब मुखर्जी ने हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय और रांची के बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोहों में भाग लिया। उन्होंने यहां खेल गांव में बंग सम्मेलन में भी भाग लिया। झारखंड सरकार के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया, "बीआईटी मेसरा और खेल गांव में हेलीपैड का निर्माण किया गया। राष्ट्रपति ने सड़क मार्ग से सभी स्थानों का दौरा किया।" सूत्र ने कहा, "जिला प्रशासन से, राष्ट्रपति भवन से पुष्टि किए बगैर, तीन अस्थायी हेलीपैड निर्माण के लिए अनुरोध किया गया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख