ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

रांची: झारखंड की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के प्रमुख ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर एक लड़की का दो साल तक यौन उत्पीड़न करने और उसके बाद एक अन्य नाबालिग लड़की से शादी करने का आरोप है। एक युवती ने गोड्डा जिले की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि मुन्ना ने उससे शादी का वादा करके दो साल तक उसका यौन शोषण किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से पलट गया। युवती ने कहा कि मुन्ना ने उसके साथ दोस्ती की, उसे एक मोबाइल फोन उपहार में दिया ताकि वे संपर्क में रह सकें, उसका यौन शोषण किया और उसके बाद किसी और के साथ शादी के लिए राजी हो गया। उसने कहा कि मुन्ना की शादी की योजना के बारे में पता चलने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई है। खबर है कि मुन्ना की शादी मंगलवार को हुई है। मुन्ना ने जिस लड़की से शादी की है, उसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है, जबकि कानून के अनुसार शादी के लिए लड़की की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। जिस लड़की ने मुन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वह बुधवार को झारखंड के महिला आयोग के पास भी गई थी। आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी ने उसे आश्वासन दिया है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अपने बेटे की शादी कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की से कराने के आरोप में ताला मरांडी को भी नोटिस भेजा जा सकता है।

दुमका: झारखंड में फिलहाल शराबबंदी लागू नहीं होगी। यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज (रविवार) यहाँ एक कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे नशे को समाज के लिए कोढ़ मानते हैं, पर शराबबंदी के लिए कोई फरमान जारी नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ग्राम सभा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांवों में बैठक करें और नशा मुक्त समाज बनाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गांव नशा मुक्त हो जाएगा, उस गांव को सरकार एक लाख रुपए का पुरस्कार देगी। लेकिन इसके लिए लोगों के बीच शराब से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करना होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि विकास के लिए शिक्षा एक जड़ी बुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अशिक्षा के कारण ही अंधविश्वास के चक्कर में लोग फंसते है और डायन-बिसाही के नाम पर हत्या करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना का विकास चाहते हैं तो यहां के लोगों को शिक्षित होना होगा। उन्होंने लोगों से बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करने और ‘पहले पढ़ाई, फिर बिदाई, का नारा दिया।

पलामू: बिहार में योग दिवस न मानने के कारण भाजपा के हमले झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (रविवार) उलटा भाजपा के सामने ही सवालों की झड़ी लगा दी। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या योगा में शराब पीने की अनुमति दी जाती है? अगर नहीं तो क्या उनका दायित्व नहीं हैं कि योग दिवस के उपलक्ष्य में शराब की ख़रीद बिक्री पर पहले पाबंदी लगायी जाए। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रधानमंत्री जी भाजपा शासित राज्य में ही पाबंदी की घोषणा कर देते तो योग का सम्मान होता। नीतीश रविवार को झारखंड के पलामू में शराबबंदी के मुद्दे पर आयोजित महिलाओं की सभा को सम्बोधित कर रहे थे। झारखंड में नीतीश कुमार ने इससे पूर्व धनबाद में भी महिलाओं के सम्मेलन में भाग लिया था जहां झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल नारंगी खुल कर इस मुद्दे पर उनके साथ आए थे। नीतीश ने आज भी दोहराया की झारखंड में अगर लोगों ने साथ दिया तो बाबूलाल मुख्यमंत्री होंगे। योगा दिवस के मुद्दे पर अपनी आलोचना पर नीतीश ने खुलकर जवाब दिया और कहा कि मुझे मालूम नहीं कि प्रधानमंत्री कब से योग कर रहे हैं लेकिन में वर्षों से योग के आसन, प्राणायाम और योग निंद्रा नियमित रूप से करता रहा। लेकिन योग में शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी बिना शराब पर पाबंदी लगाए कैसा योग दिवस मनाया जा रहा है।

रांची: झारखंड में गिरिडीह जिले के जंगलों में नक्सलियों के साथ आज (शुक्रवार) तड़के हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक कमांडो की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले के हेसालो-पीरतांड़ इलाके में तड़के नक्सिलयों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई के एक कमांडो को गोली लग गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 203वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) के कमांडो बी हरिजन मारे गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक और जवान घायल हो गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख