ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पलामू: बिहार में योग दिवस न मानने के कारण भाजपा के हमले झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (रविवार) उलटा भाजपा के सामने ही सवालों की झड़ी लगा दी। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या योगा में शराब पीने की अनुमति दी जाती है? अगर नहीं तो क्या उनका दायित्व नहीं हैं कि योग दिवस के उपलक्ष्य में शराब की ख़रीद बिक्री पर पहले पाबंदी लगायी जाए। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रधानमंत्री जी भाजपा शासित राज्य में ही पाबंदी की घोषणा कर देते तो योग का सम्मान होता। नीतीश रविवार को झारखंड के पलामू में शराबबंदी के मुद्दे पर आयोजित महिलाओं की सभा को सम्बोधित कर रहे थे। झारखंड में नीतीश कुमार ने इससे पूर्व धनबाद में भी महिलाओं के सम्मेलन में भाग लिया था जहां झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल नारंगी खुल कर इस मुद्दे पर उनके साथ आए थे। नीतीश ने आज भी दोहराया की झारखंड में अगर लोगों ने साथ दिया तो बाबूलाल मुख्यमंत्री होंगे। योगा दिवस के मुद्दे पर अपनी आलोचना पर नीतीश ने खुलकर जवाब दिया और कहा कि मुझे मालूम नहीं कि प्रधानमंत्री कब से योग कर रहे हैं लेकिन में वर्षों से योग के आसन, प्राणायाम और योग निंद्रा नियमित रूप से करता रहा। लेकिन योग में शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी बिना शराब पर पाबंदी लगाए कैसा योग दिवस मनाया जा रहा है।

रांची: झारखंड में गिरिडीह जिले के जंगलों में नक्सलियों के साथ आज (शुक्रवार) तड़के हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक कमांडो की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले के हेसालो-पीरतांड़ इलाके में तड़के नक्सिलयों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई के एक कमांडो को गोली लग गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 203वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) के कमांडो बी हरिजन मारे गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक और जवान घायल हो गया है।

रांची: चारा घोटाले में दुमका कोषागार से फर्जी ढंग से तीन करोड़ 31 लाख रुपये निकालने के एक मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की यहां सीबीआई के न्यायाधीश शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में पेशी हुई। नब्बे के दशक में बिहार में लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री काल में हुए लगभग साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में दुमका कोषागार से तीन करोड़ 31 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने से जुड़े आरसी-38ए-96 के एक मामले में राजद प्रमुख लालू को यहां सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश होना पड़ा। विशेष अदालत में लालू यादव के अलावा पूर्व सांसद आर के राणा और जगदीश शर्मा की भी आज पेशी हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले का खुलासा वर्ष 1996 में हुआ। इसमें लालू यादव के अलावा कुल 47 आरोपी थे, लेकिन लंबे समय से चल रही अदालती कार्यवाही के दौरान 15 आरोपियों की मौत हो चुकी है। सीबीआई ने दो आरोपियों को सरकारी गवाह बना लिया है, जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी को झारखंड उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी है। कुल मिलाकर अब दुमका कोषागार से जुड़े इस मामले में केवल 29 आरोपी बचे हैं, जिनमें कुछ पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के नावाडीह ओपी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मध्याह्न भोजन खाने से 96 बच्चे बीमार पड़ गए। आनन-फानन में सभी पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी। बताया गया कि नावाडीह ओपी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में चावल दाल और सब्जी बना था। स्कूल पहुंचे सभी बच्चों ने खाना खाया। थोड़ी देर बाद ही बच्चे उल्टी और मिचली की शिकायत करने लगे। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। शिक्षकों ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिससे कुछ बच्चों ने उल्टी की शिकायत की। सभी बच्चों का इलाज जमुआ पीएचसी में कराया गया। अब सभी छात्रों की तबीयत बेहतर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख