ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

रांची: झारखंड में विधायकों का वेतन-भत्ता एक लाख रुपये से अधिक बढ़ाया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक व सचेतक का वेतन भत्ता भी बढ़ाया गया है। कैबिनेट ने विधानसभा कमेटी द्वारा दिए गए प्रस्तावों में थोड़ा परिवर्तन करते हुए इसकी मंजूरी दे दी। यह सितंबर माह से ही लागू हो जाएगा। कैबिनेट सचिव एसके जी रहाटे ने बताया कि कुल 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

इसमें विधायकों के वेतन-भत्ता बढ़ाने के अलावा, सेवा के अधिकार के दायरे में 109 और सेवाओं को शामिल करने, ग्रामीण जलापूर्ति के 78 योजनाओं के लिए एक हजार रुपये करोड़, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कोल्हान व पलामू प्रमंडल में बीएड कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई। विधायकों का वर्तमान वेतन 1.62 लाख है। इसे बढ़ा कर 2.65 लाख करने की मंजूरी दी गई।

इसके अलावा टेलीफोन भत्ता के रूप में एक लाख रुपया वार्षिक पहले की तरह मिलता रहेगा।

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने सभी रेल मंडल के स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। 20 सिंतबर से 31 अक्तूबर तक प्लेटफार्म टिकट 20 रुपए में मिलेंगे। अभी यह 10 रुपए में मिलता है। आनेवाले पर्व-त्योहारों के दौरान स्टेशनों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म टिकटों के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे स्टेशन में अनावश्यक भीड़ कम होगी और स्टेशन की सुरक्षा कर रहे जवानों पर कार्य का अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा। जोनल रेलवे ने भी सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकटों के दाम दोगुने कर दिए हैं। इससे रांची के हटिया, मुरी, झालदा, बोकारो और अन्य स्टेशनों में भी नए मूल्य लागू होंगे। रांची स्टेशन में डिवीजन ने एक दिन पहले ही प्लेटफार्म टिकट की नयी दर लागू कर दी है।

रांची: रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य को 10 एनएच की सौगात मिलेगी। केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को झारखंड को 10 राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने का तोहफा देंगे। विधानसभा मैदान में होनेवाले इस कार्यक्रम में गडकरी 5500 करोड़ रुपए की आधारभूत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 2500 करोड़ की 378 किलोमीटर लंबी 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं हैं। इनमें से नौ राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। चास से रामगढ़ तक एनएच-23 के फोरलेन का लोकार्पण होगा। साथ ही जलसंसाधन और ग्रामीण सड़कों से जुड़ी कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। गडकरी एक हजार दिन की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे। 22 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम: रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 सितंबर-22 सितंबर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह 22 सितंबर को दुमका में होगा। इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।

रांची: झारखंड सरकार ने आज (शनिवार) कहा कि वह राज्य में कार्यरत मीडियाकर्मियों को मजीठिया वेज बोर्ड दिलाने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठायेगी। झारखंड सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आज यहां राज्य के श्रम , नियोजन तथा प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने यह घोषणा की। पलिवार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में मजीठिया वेजबोर्ड लागू न किये जाने से जुड़े मामलों में अनेक मीडिया संस्थानों के खिलाफ अभियोजन चल रहा है और जहां भी वेज बोर्ड उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार लागू न किये जाने की बात सामने आयेगी वहां आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारों को दिये जा रहे वास्तविक वेतनमान और संस्थानों की आय की विस्तृत जांच के लिए श्रमायुक्त की अध्यक्षता में विशेष जांच दल गठित किये जाने के सुझाव पर भी मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख