ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

रांची: बिहार की सत्ता में परिवर्तन के बाद से अभी तक गठबंधन में रहे दोनों दलों में तल्खी जारी है। दोनों ही दल एक दूसरे पर हमले जारी रखे हुए हैं। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद ही लालची हैं, वह हमको क्या सिखाएंगे की लालच ना करें। उन्होंने भागलपुर के भूमि घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों के शामिल होने के भी आरोप लगाए। चारा घोटाले के एक मामले में विशेष सीबीआई अदालत में पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार स्वयं बहुत लालची व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले नीतीश अपनी लालच छोड़े उसके बाद हमें लालच छोड़ने की सीख दे तो बेहतर होगा।’’ मीडिया ने उससे पूछा था की नीतीश के उस बयान के बारे में उनका क्या कहना है जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद से सत्ता की लालच छोड़ने को कहा था। लालू ने कहा कि बुधवार को भागलपुर में उजागर हुए जमीन घोटाला के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जिम्‍मेदार हैं। उन्‍होंने कहा कि इस घोटाले में नीतीश कुमार भी शामिल रहे हैं। जब मामला लीक होने को था, तब जांच का नाटक किया गया।

रांची: झारखंड में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ‘झारखण्ड धर्म स्वतंत्र विधेयक, 2017’ के प्रारूप को मंगलवार को अनुमोदित कर दिया गया है। इस विधेयक की धारा 3 में बल पूर्वक धर्मांतरण निषिद्ध किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने धर्मातरण का निषेध करने वाले ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2017’ का स्वागत करते हुए कहा कि जबरन धर्मातरण राष्ट्रविरोधी गतिविधि है और इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी आज राज्य मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत नये धर्मांतरण निरोधी विधेयक का स्वागत करती है क्योंकि इससे राष्ट्र और विषेषकर आदिवासी संस्कृति की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्व में आदिवासियों और शोषितों के बड़े पैमाने पर प्रलोभन एवं जोरजबर्दस्ती से धर्म परिवर्तन का इतिहास रहा है, जिसे देखते हुए ऐसे कानून की लंबे समय से आवश्यकता थी। प्रकाश ने कहा कि पूर्व के कानून की कमियों का लाभ उठाकर राज्य में अभी भी बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

रांची: झारखंड आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त तापस कुमार दत्ता को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया, हमने दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को दत्ता को रांची से गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को रांची के आईटी कार्यालय में दत्ता से पूछताछ की थी। सीबीआई ने बुधवार सुबह कोलकाता में दत्ता और अन्य आरोपियों के 19 आवासों और कार्यालयों में और रांची में 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में दत्ता के ठिकानों से 3.5 करोड़ रुपये नकद और पांच किलोग्राम सोना बरामद हुआ था। सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों के बाद दत्ता, आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, आयकर अधिकारी रंजीत कुमार लाल और आयकर अधिकारी (टेक) गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की।

रांची: एनडीए से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कहा है कि झारखंड के प्रति उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है। यह भगवान बिरसा मुंडा की धरती है। उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। यहां के लोग भोले-भाले और सच्चे हैं। मेरा संस्कार और संविधान के प्रति आस्था ही मेरी सफलता का कारण है। कोविंद बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास के सरकारी आवास पर एनडीए के सांसदों और विधायकों को संबोधित कर रहे थे। रामनाथ कोविंद ने कहा, मैं राज्यपाल बनने के बाद से किसी भी दल से जुड़ा नहीं हूं। संविधान के तहत काम किया, इसलिए कभी विवाद में नहीं रहा। मेरे लिए सभी दल बराबर हैं और दलगत भावना से उपर उठकर संविधान को सामने रख कर जिम्मेदारी निभाई। यही वजह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जिन्हें मेरे राज्यपाल बनने पर शुरू में कुछ शंका थी,वह बाद में दूर हो गई। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने पर सबसे पहले उन्होंने ने ही आकर बधाई दी। मेरा कार्यकाल कभी विवाद में नहीं रहा। कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद भी दलगत भावना से उपर उठ कर संविधान के तहत काम करूंगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख