चेन्नई: तमिलनाडु में विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल द्वारा कुछ मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं दिये जाने के बाद द्रमुक और डीएमडीके समेत विपक्षी दलों के विधायकों ने आज सदन से वॉकआउट किया। प्रश्न काल खत्म होने के तुरंत बाद डीएमके विधायक दुरई मुरगन ने कुछ मुद्दे उठाने चाहे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने यह कहते हुए उसकी अनुमति नहीं दी कि मुद्दे पर उनका ध्यान है और वह बाद में इस मुद्दे को उठा सकते हैं। इसके बाद डीएमडीके और वाम दलों के विधायक भी द्रमुक के पक्ष में आ गये और वे भी विधानसभा अध्यक्ष से संबंधित विषय पर चर्चा की मांग करने लगे। विपक्षी विधायकों को खड़े होकर धनपाल से बहस करते हुए देखा गया वहीं विधानसभा अध्यक्ष आज उस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने के अपने रख पर कायम रहे।
बार-बार आग्रह करने पर भी कुछ परिणाम नहीं निकलता देख द्रमुक, डीएमडीके, वाम और पीएमके विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।