ताज़ा खबरें

कोलकाता: श्चिम बंगाल में देश के गद्दारों को... नारे लगाने वाले तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नए बाजार पुलिस थाने में नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ शियाकत दर्ज की गई थी। बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में रैली को संबोधित किया था। अमित शाह की रैली में जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के एक गुट ने देश के गद्दारों को... का नारा लगाया था और पार्टी का झंडा हाथ में ले रखा था। शहीद मीनार इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक रविवार को यहां जुटे थे।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा, पहले दिल्ली संभालें शाह

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधने के लिए गृह मंत्री शाह की आलोचना की और कहा कि उपदेश देने के बजाए उन्हें दिल्ली हिंसा में निर्दोष लोगों की जान नहीं बचा पाने के लिये माफी मांगनी चाहिए।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की और कहा कि उपदेश देने के बजाए उन्हें दिल्ली हिंसा में निर्दोष लोगों की जान नहीं बचा पाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कट्टरता और घृणा के बगैर बेहतर है और आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में “यह फैलाने की कोशिश कर रही है।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने एक ट्वीट में कहा, “बंगाल आने और यहां उपदेश देने के बजाए अमित शाह आपको दिल्ली हिंसा में ठीक अपनी नाक के नीचे 50 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान जाने पर जवाब देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।” दिल्ली में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। अभिषेक ने एक ट्वीट में कहा, “श्रीमान शाह, बंगाल कट्टरता और नफरत के बिना ही बेहतर है जो भाजपा फैलाने की कोशिश कर रही है।”

कोलकाता: सीएए को लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी सीएए लेकर आएं, लाखों बंगालियों को इससे नागरिकता मिलती है। ममता दीदी ने इसका विरोध किया। बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गई, रेलवे स्टेशन जला दिया गया। मैं सवाल पूछने आया हूं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं और आप इसका विरोध क्यों कर रही हो। आपको घुसपैठिए ही अपने लगते हैं। मैं बताने आया हूं कि 70 साल से जो शरणार्थी यहां आए हैं हम उनको नागरिकता देकर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना। ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ वहां भव्य मंदिर बनाने के लिए हम 500 साल से लड़ रहे थे। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को तीर्थ स्थल बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा और ममता राम मंदिर बनने के बीच में रोड़ा बनी थी। आपने मोदी जी को ताकत दी और कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला भव्य राम मंदिर बनने वाला है।

कोलकाता: दिल्ली में हुई हिंसा से नाराज बांग्ला फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने भाजपा छोड़ने का एलान कर दिया है। सुभद्रा मुखर्जी ने साल 2013 में भाजपा ज्वाइन की थी। सुभद्रा ने अपना इस्तीफा बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि उम्मीद है कि वह एक बार अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगी। वहीं मीडिया से बात करते हुए सुभद्रा मुखर्जी ने कहा, मैंने बहुत ही उम्मीदों के साथ पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा, माहौल में हिंसा और घृणा देख मैं बहुत ही अपसेट हूं।'

उन्होंने कहा, 'धर्म के नाम पर भाई को एक दूसरे का गला क्यों काट रहे हैं? मैं 40 लोगों की मौत के बाद बहुत ही ज्यादा व्याकुल थी। सुभद्रा ने कहा कि वह इस तरह की राजनीति से खुद को नहीं जोड़ना चाहतीं, जहां लोगों को उनको धर्म के आधार पर पहचाना जाए न कि मानवता के आधार पर। वहीं सुभद्रा के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने कभी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया है। भट्टाचार्य ने कहा कि हमने शरणार्थी और घुसपैठियों के अंतर की बात की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख