ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के वर्दवान में बांग्लादेश के कवि काजी नजरूल इस्लाम के गांव चुरुलिया में यूथ हॉस्टल में बने क्वारंटाइन सेंटर को हटाने की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है। इस हमले में पुलिस के एक अधिकारी सहित लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को जब पुलिस ने कुछ कोरोना के संभावित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया तभी से तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने मांग की कि क्वारंटाइन सेंटर को या तो बगल के मदनटोर गांव में एक स्कूल भवन में या फिर चुरुलिया के बाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाए।

ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि 10 अप्रैल को आसनसोल में कोविड -19 से मरने वाले एक यूनानी डॉक्टर (71) के रिश्तेदारों को सोमवार को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने से पहले, क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। राज्य सरकार ने भी 9 अप्रैल को इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि शख्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।

कोलकाता: कोरोना वायरस की चुनौती के बीच पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत सामग्री वितरित करने से रोकने का आरोप लगाया है। अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बारला ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में आदिवासियों को राहत सामग्री वितरित करने से रोक दिया। बारला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''मुझे खबर मिली थी कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कुछ लोगों को राहत सामग्री नहीं मिल रही। लिहाजा मैंने खुद ही सामग्री वितरित करने का फैसला लिया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मुझे जरूरी सामान बांटने से रोक दिया। यह स्वीकार्य नहीं है।''

उन्होंने कहा कि भले ही राज्य का प्रशासन उन्हें अनुमति न दे, फिर भी पार्टी राहत कार्य करती रहेगी। भाजपा ने कहा कि ऐसी घटनाएं उत्तर 24 परगना और झारग्राम जिले में भी सामने आई हैं। झारग्राम से भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम ने भी जिला प्रशासन पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में ‘क्रमिक छूट' दिये जाने पर आपत्ति जताई है और कहा कि राज्य में गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुलने दी गयी तथा पुलिस ने धार्मिक कार्यक्रमों की भी इजाजत दी। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि सब्जी, मछली और मांस बाजारों में कोई नियंत्रण नहीं है। इस पत्र में कहा गया है, ‘‘ सुरक्षा एजेंसियों को मिली रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में क्रमिक छूट दर्ज की गई है। राज्य सरकार द्वारा जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छूट दी गयी है, उनकी संख्या बढ़ी है।''

इस पत्र के अनुसार गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खुलने दी जा रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोलकाता में राजबाजार, नारकेल डांगा, टोपसिया, मेतियाबुर्ज, गार्डेनरीच, इकबालपुर और मुनिकटला जैसे स्थानों पर सब्जी, मछली और मांस बाजारों में कोई नियंत्रण नहीं है और वहां लोग आपस में दूरी बना कर रखने के नियमों को धत्ता बताते हुए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि नारकेल डांगा जैसे स्थानों पर कोविड-19 जैसे मामले कथित तौर पर अधिक नजर आये हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 के 10 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से बंद करेगी, जहां से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उन इलाकों के स्थानीय बाजारों और सभी सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी इलाके में प्रवेश करने या अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। बहरहाल, मुख्य सचिव ने क्षेत्रों का नाम नहीं बताया। सिन्हा ने कहा, 'प्रशासन पूर्ण बंदी के दौरान उन इलाके के लोगों को सारी जरूरी चीजें मुहैया कराएगा।'

वहीं, देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब भी 6,565 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम से अब तक 33 लोगों की मौत हुई है। इनमें 17 मौत मध्य प्रदेश में, 13 महाराष्ट्र में, दो गुजरात में और एक असम में हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख