ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राज्य के लिए केंद्रीय कोष में कटौती और इसे जारी करने में अप्रत्याशित देरी पर चिंता प्रकट की। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य को जनवरी 2020 तक 50,000 करोड़ रुपये के कुल केंद्रीय कोष का अपना हिस्सा अभी तक नहीं मिला है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा है कि 2019-20 में राष्ट्रीय जीडीपी के पांच प्रतिशत दर रहने की तुलना में राज्य की जीडीपी 10.4 प्रतिशत से आगे बढ़ी है।

बनर्जी ने लिखा, 'केंद्र सरकार से राज्य के लिए केंद्रीय कोष में कटौती और हमारे लिए धनराशि जारी करने में अप्रत्याशित देरी को लेकर गहरी चिंता के साथ मैं चिट्ठी लिख रही हूं।' उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित देरी से राज्य के कल्याण के लिए प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में बड़ी मुश्किलें हो रही हैं। उन्होंने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया कि कैसे राज्य को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के फंड से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल को विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए अनुमानित 36,000 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता तापस पॉल को श्रद्धांजलि देने के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि तापस पॉल, सुल्तान अहमद की मौत केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा बनाए गए दबाव और केन्द्र सरकार की प्रतिशोध की राजनीति की वजह से हुई। बता दें कि बंगाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पॉल का मंगलवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 साल के थे।

पॉल की पत्नी नंदिनी ने बताया था कि मुम्बई हवाई अड्डे पर एक फरवरी को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह इलाज कराने अमेरिका जा रहे थे। वह छह फरवरी तक वेंटिलेटर पर थे। तापस पॉल की मौत पर ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार के दबाव ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली। एजेंसियों के इस दबाव की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सुल्तान अहमद, टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी की पत्नी और अब तापस पॉल।

कोलकाता: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि भारत विविधता में एकता, बहुलवादी मूल्यों और सभी धर्मों के शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए जाना जाता है । रोटरी इंटरनेशनल के वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए और लैंगिक या लोगों के बीच भिन्नताओं के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। नायडू ने देश के युवाओं को सामाजिक सौहार्द्र पर ध्यान देने और समुदायों के बीच रिश्ते की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध चाहता है और शांति और उन्नति के माहौल का हिमायती है। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली किसी भी ताकत के खिलाफ मुकाबले का संकल्प लेना चाहिए। नायडू ने कहा, ‘‘हम अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध चाहते हैं । आइए एक रूख अपनाएं... हमें ऐसा महौल बनाना चाहिए जहां शांति को बढ़ावा मिले।’’ किसी देश का नाम लिए बिना उपराष्ट्रपति ने कहा कि कहावत है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते।

कोलकाता: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार (8 फरवरी) को कहा कि देश के अधिकांश हिस्से तेजी से हिंदी भाषी बन रहे हैं। ऐसे में दक्षिण एवं पूर्वोत्तर भारत उत्तर भारत की तुलना में अप्रभावी हो जाएगा। थरूर कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संसद में भाजपा के मंत्री अंग्रेजी में पूछे गए सवालों का हिंदी में जवाब देते हैं, क्योंकि उनके श्रोता हिंदी भाषी हैं। कोलकाता साहित्य महोत्सव में थरूर ने कहा कि भारतीय धारणा का विचार जबरदस्त तरीके से बंगाल या केरल जैसी जगहों से उत्तर की ओर जा रहा है, जिनमें बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे तथाकथित बीमारू राज्य आते हैं।

तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाना राष्ट्रवाद की जड़ पर एक हमला है। उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है कि बंगाल को जुकाम होता है तो भारत को छींक आती है, लेकिन अब इसमें सच्चाई नहीं रही है। साथ ही कहा कि भारत की एक अच्छी बात यह है कि यहां एक व्यक्ति अच्छा बंगाली, अच्छा मुस्लिम होने के साथ एक अच्छा भारतीय भी हो सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख