ताज़ा खबरें

कोलकाता: कोरोना वायरस के कहर के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बेहद सक्रिय नजर आ रही हैं। ममता बनर्जी आज कोलकाता के एक बाजार में पहुंचीं और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती नजर आईं। बता दें कि आज ही ममता ने 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर बंगाल के लोगों को सुविधाएं देने की अपील की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम ममता बनर्जी बाजार में पहुंचकर अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग पर जरूरी निर्देश दे रही हैं। वह खुद बता रही हैं कि कहां-कहां पर लोगों के खड़े होने के लिए निशान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने खुद भी हाथ में ईंट लेकर गोल घेरे वाले निशान बनाए।

ममता की 18 राज्यों के सीएम से अपील

गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है।

कोलकाता: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए मोदी सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन का एलान कर दिया। लॉकडाउन से संभवत: खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश को जीत मिलेगी, मगर इसकी वजह से कुछ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और वह फंस गए हैं। लॉकडाउन की वजह से हजारों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं और वह अपने घर जाने के लिए भटक रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में फंसे बंगालियों के लिए चिंता जाहिर की है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है।

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन में फंसे बंगालियों की देखरेख करने, खाने-पीने की व्यवस्था करने और छत मुहैया कराने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि बंगाल में जो भी उन राज्यों के लोग फंसे हैं, पश्चिम बंगाल सरकार उनकी देखभाल करेगी। 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम अपने पत्र में ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल के कामकाजी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं।

कोलकाता: कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत के बाद उसके परिवारवालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। परिवार को न तो अस्पताल शव ले जाने के लिए वाहन दे रहा है और शमशान घाट में भी लोग कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार होने दे रहे हैं। ऐसा मामला दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में सामने आया है। आपको बात दें कि एम्स के डॉक्टर कह चुके है कि यह बीमारी सिर्फ खांसने से फैलती है और शव का अंतिम संस्कार करने से इसके फैलने का कोई खतरा नहीं है।

बंगाल में कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले पहले व्यक्ति का अंतिम संस्कार स्थानीय लोगों के आपत्ति जताने के चलते देरी से हुआ। इलाके में नाकाबंदी किए बैठे लोगों का कहना था कि शव के क्रिया-कर्म से पूरे इलाके में वायरस फैल सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को करीब दो घंटे तक स्थानीय निवासियों को समझाया कि संक्रमण से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। कोलकाता पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें बताया कि शव को लपेटने के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया है। डरने की कोई जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पश्चिम बंगाल में फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। आपको बता दें कि रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी फोन कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को फोन कर बिहार आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था।

इस पत्र में ममता ने पीएम मोदी से अपील की है कि पश्चिम बंगाल में सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख