ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: अगले सप्ताह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजग (एनडीए) में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझ सकती है। मंगलवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और जदयू के बीच शीर्ष स्तर पर यह पहली बैठक होगी। इस बैठक में नड्डा और नीतीश के बीच चुनाव प्रचार की संयुक्त रणनीति बनाने और मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

अगले सप्ताह नौ सितंबर को राज्य के चुनाव प्रभारी बनाए गए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राज्य का पहला दौरा करेंगे। जबकि संगठन महासचिव  बीएल संतोष सोमवार को पटना पहुंचेंगे। बीएल संतोष इसी दिन चुनाव की संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा करेंगे। जबकि फडणवीस के साथ पार्टी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत के मामले में रणनीति तैयार की जाएगी।

राज्य में सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू होने से पहले ही एनडीए में शामिल दल एक दूसरे पर अधिक सीटें हासिल करने के लिए दबाव बना रहे हैं। जदयू चुनाव में बड़े भाई की भूमिका के साथ ज्यादा सीटें हासिल करना चाहती है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) के लिए चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने एलान किया है कि एससी-एसटी समुदाय के किसी व्यक्ति की हत्या होने पर उसके परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलेगी। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इसके लिए जल्द कानून बनाने को कहा है। नीतीश शुक्रवार को अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के तहत गठित राज्यस्तरीय सतर्कता व मानीटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

नीतीश कुमार ने बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत लंबित मामलों को 20 सितंबर तक निपटाने के आदेश दिए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के सचिव प्रेम कुमार मीणा को मामलों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया।

पटना: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत शनिवार को एक शराब माफिया गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस को चार राउंड गोली भी चलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक युवक के पेट में गोली लगी है। पुलिस के साथ मारपीट की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की वर्दी फाड़ दी गई और उनकी टोपी और बैच को गिरा दिया गया।

घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक में घटित हुई। बताया जा रहा है कि घायल युवक स्थानीय है और गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक पेशे से चालक बताया जा रहा है।पुलिस को क्षेत्र में शराब तस्करी होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंची। इसी क्रम में जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश की और उनकी पुलिस से झड़प हो गई।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है। आयोग ने कहा है कि बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पहले कर ली जाएगी। हालांकि, अभी तक बिहार चुनाव की तारीखों को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी।

चुनाव आयोग ने कहा, आयोग ने निर्णय लिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान देश की एक लोकसभा सीट और 65 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने के पीछे की वजह कानून व्यवस्था और संबंधित रसद की आसानी से आवाजाही सुनिश्चित करना है।  

आयोग ने कहा, बिहार विधानसभा चुनावों की समय सारणी के साथ-साथ इन उपचुनावों की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी। गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कोरोना काल में यह पहला चुनाव होगा। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख