ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: राजनीतिक जगत में 'रघुवंश बाबू' के नाम से मशहूर समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया। राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश ने रविवार की सुबह दिल्ली एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह 74 साल के थे। रघुवंश के निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रघुवंश प्रसाद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास बिहार के वैशाली जिले के महनार प्रखंड के गोरीगामा पंचायत अंतर्गत पानापुर पहेमी गांव में होगा। उनकी अंतिम यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे पटना से वैशाली के लिए रवाना होगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ वैशाली जिले में उनके गांव शाहपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर गंगा के किनारे हसनपुर घाट पर किया जाएगा।

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर देर शाम पटना पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को विधान परिषद और विधान सभा लाया गया था। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। तबियत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार को जीवन रक्षा प्रणाली पर रखा गया था। बिहार के दिग्गज नेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है।

इलाज के लिए एम्स, दिल्ली में प्रवेश करने से पहले रघुवंश प्रसाद ने 32 साल के साथ की याद दिलाते हुए लालू प्रसाद से क्षमा मांग ली थी। इस्तीफा दे दिया था। जवाब में लालू प्रसाद ने पत्र लिखकर कहा कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एनडीए के चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नए भारत और नए बिहार के लिए बड़ी भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार कई सालों तक विकास के मामले में पीछे था। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले जब बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, तो उसमें बहुत फोकस राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर था।

उन्होंने कहा, "एक समय था जब सड़क संपर्क, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे विषयों पर बिहार में चर्चा नहीं की जाती थी। अपनी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण बिहार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन नीतीश कुमार ने एक नए भारत, एक नए बिहार की दिशा में काम करके हम सबके उद्देश्य में बड़ी भूमिका निभाई। 

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में एलपीजी गैस कनेक्शन होना बड़े संपन्न लोगों की निशानी होता था। एक-एक गैस कनेक्शन के लिए लोगों को सिफारिशें लगवानी पड़ती थीं। जिसके घर गैस होती थी, वो माना जाता था कि बहुत बड़े घर-परिवार से है, लेकिन बिहार में अब ये अवधारणा बदल चुकी है।

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनैतिक दल जोरशोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव की तैयारियों और सीटों के बंटवारे को लेकर वह पटना पहुंचे हैं। नड्डा ने अब से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

भाजपा चीफ जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात के दौरान भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महासचिव भूपेंद्र यादव और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा पटना स्थित भाजपा दफ्तर में 'आत्मनिर्भर बिहार' अभियान की शुरूआत करेंगे। भाजपा अध्यक्ष दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे।

बता दें कि भाजपा और जेडीयू के बीच पहले सीटों की संख्या पर सहमति बननी है और फिर यह तय होगा कि कौन सी पार्टी, किस सीट से चुनाव लड़ेगी। फिलहाल आज (शनिवार) की मीटिंग में यह तय नहीं होगा। यह भी साफ है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अंतिम राय के बाद ही कोई घोषणा संभव होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख