ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: बिहार को मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को योजनाओं, उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना के शुभारंभ की घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशला का उद्घाटन किया। पटना के मसौढ़ी का 2 करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा का एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का उद्घाटन किया। 

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी को छोड़ने का एलान कर दिया। दिल्ली एम्म में भर्ती रघुवंश प्रसाद ने इस संबंध में एक चिट्ठी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भेजी है। रघुवंश प्रसाद ने लिखा है कि वो राजद में 32 साल तक रहें। इस दौरान उन्हें पार्टी में बहुत प्यार मिला लेकिन अब साथ देना संभव नहीं है। रघुवंश प्रसाद काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे और इसी सिलसिले में रघुवंश प्रसाद ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया था।

बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गयी। उन्हें दिल्ली स्थित एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया। वे पिछले एक माह से दिल्ली में ही हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें श्वास लेने में परेशानी हो रही थी। साथ ही, बार-बार खांसी की शिकायत थी। 

उल्लेखनीय है कि लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह के राजद में शामिल होने की सूचना के बाद रघुवंश सिंह ने पिछले महीने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। तब वह कोरोना से संक्रमित थे और पटना के एम्स में इलाज करा रहे थे।

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक तेज प्रताप यादव ने बुधवार की रात नौ बजते ही राबड़ी आवास दस सर्कुलर रोड की सारी बत्तियां बुझा दी और लालटेन लेकर खड़े हो गये। राजद का यह अभियान बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ स्वयंसेवी संगठनों और बेरोजगार युवकों के आह्वान पर शुरू किये गये आंदोलन के समर्थन में था। 

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेरोजगारों के समर्थन जो भी लड़ाई लड़नी होगी राजद पीछे नहीं हटेगा। डबल इंजन की सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महाबेरोज़गारी के दौर में राष्ट्रीय जनता दल एकजुटता के साथ बेरोजगारों के साथ है। एनडीए ने वादा किया रोजगार देने का और देने की बात कौन कहे जो नौकरी कर रहे थे, उनका भी रोजगार छीन लिया। अब तो युवक गाना बना रहे हैं 'छोड़ो पढ़ाई, पकड़ो कढ़ाइ। सब मिल तलेंगे अब पकौड़ा' अगर राजद को मौका मिला तो किसी भी जाति, धर्म का युवक बेरोजगार नहीं रहेगा।  

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी दल आरजेडी नीतीश सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाह रही है। आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार की जनता की एक खास अपील की है। उन्होंने बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के लोगों से बुधवार रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट बंद रखकर दिया-मोमबत्ती और लालटेन जलाने की अपील की है।

फेसबुक लाइव में बिहार की जनता से की अपील

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक फेसबुक लाइव में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 'जितने बेरोजगार लोग हैं उन्होंने देशभर में आह्वान किया है कि आज रात को नौ बजे, नौ मिनट तक अपने घर की बिजली को बंद करके मोमबत्ती, दीप, लालटेन जला सकते हैं। हमारी पार्टी ने इसका पुरजोर समर्थन किया है। बिहार युवाओं का प्रदेश है और यहां करीब सात करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख