ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी दल आरजेडी नीतीश सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाह रही है। आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार की जनता की एक खास अपील की है। उन्होंने बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के लोगों से बुधवार रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट बंद रखकर दिया-मोमबत्ती और लालटेन जलाने की अपील की है।

फेसबुक लाइव में बिहार की जनता से की अपील

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक फेसबुक लाइव में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 'जितने बेरोजगार लोग हैं उन्होंने देशभर में आह्वान किया है कि आज रात को नौ बजे, नौ मिनट तक अपने घर की बिजली को बंद करके मोमबत्ती, दीप, लालटेन जला सकते हैं। हमारी पार्टी ने इसका पुरजोर समर्थन किया है। बिहार युवाओं का प्रदेश है और यहां करीब सात करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं।'

 

बेरोजगारों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बेरोजगारी हटाओ नाम से एक वेब पोर्टल लांच किया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। यह नंबर 9334302020 है। 

इस नंबर पर कॉल करके कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर आरजेडी की सरकार बन गई तो वे उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे। 

तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार के अलग-अलग विभाग में लाखों पद खाली हैं। यह आंकड़ा साढ़े चार लाख के करीब है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पद खाली हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हमारी प्रयोरिटी है कि हम युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेंगे।

लॉकडाउन में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से करीब 40 लाख लोग बेरोजगार होकर बिहार लौटे हैं। इन पर तेजस्वी यादव की नजर है। वे इन्हें अपने पाले में करना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो भी आरजेडी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराएगा वह उन्हें नौकरी देंगे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख