ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को आज (मंगलवार) अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के तेवर के कारण पत्रकारों से बीचबचाव कर मान मनौव्वल करना पड़ा। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी दफ्तर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उस समय मंच पर बैठे तेजप्रताप यादव एक फोटोग्राफर से उसका कैमरा लेकर तस्वीरें ले रहे थे। उनके इस अंदाज की कुछ पत्रकारों ने मोबाइल से तस्वीरें ले लीं। तेजप्रताप को यह नागवार गुजरा। पहले उन्होंने एक पत्रकार को अपने कार्यकर्ता को भेजकर मंच पर बुलाया। नहीं आने पर फिर से बुलाया। उन्होंने फोटो डिलीट करने को कहा, लेकिन जब पत्रकार ने वह फोटो डिलीट करने से मना कर दिया तो वे मंच से माइक पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देने लगे। लालू ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। इसके बाद पत्रकारों ने उस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। तब लालू यादव ने मंच पर खड़े होकर सबको शांत कराया। इसके बाद पत्रकार मान गए। तब जाकर कार्यक्रम फिर शुरू हो पाया। हालांकि मंच पर लालू के दूसरे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

पटना/गया: बिहार के गया जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गया जिले के बेला पुलिस थानाक्षेत्र के चाखंड में शाम में बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई। गया से जिलाधिकारी कुमार रवि के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की घटना में छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। बिजली मूसलाधार बारिश के दौरान गिरी क्योंकि पीड़ित खुले में फंसे हुए थे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का निर्देश दिया है। वहीं पड़ोस के नवादा जिले से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से पर्यटन स्थल काकोलत के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार को हर हाल में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करनी होगी। ऐसा नहीं हुआ तो राजद आंदोलन करेगा। आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। मेरे जीते जी आरक्षण पर आंच नहीं आ सकती। जब तक हमारे शरीर में खून का एक कतरा रहेगा, गरीबों के हक पर आंच नहीं आने देंगे। पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब तक कोई काम नहीं किया है। अपनी कमी को छुपाने के लिए चुनाव के ठीक पहले वह दंगा-फसाद कराएगी। लेकिन हमें उनकी मंशा का मुंहतोड़ जवाब समाज में शांति कायम कर देना होगा। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दिये जाने का सवाल उठा तो उन्होंने कहा कि इस मसले पर सीएम नीतीश कुमार से बात हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समाज को मिल रहे आरक्षण को खत्म करना चाहती है। इसके लिए केन्द्र सरकार बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान में बदलाव करने वाली है। मेरे रहते ऐसा संभव नहीं होगा। आरएसएस की मंशा बहुत खतरनाक है। वह देश में नया संविधान लागू करना चाहती है। आरएसएस ने कभी वर्तमान संविधान को अंगीकार किया ही नहीं। संविधान सभा में जब हमारा संविधान पेश हुआ था उसी समय भाजपा वालों के गुरु गोलवलकर ने कहा था कि यह विदेशी संविधानों की नकल है।

पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ 'दंगा भड़काने और शांतिभंग' करने के मकसद से छात्रों को कथित रूप से उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बुद्ध कॉलोनी पुलिस थाने के प्रभारी मनोज मोहन ने बताया, 'वीडियो फुटेज के आधार पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें पप्पू यादव को एक लड़की को यह बात कहने के लिए उकसाते दिखाया गया है कि यदि उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह अन्य विद्यार्थियों के साथ आत्मदाह कर लेगी।' उन्होंने बताया कि लड़की ने यह बात पत्रकारों से एक जुलाई को कही थी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और धारा 504 के तहत पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पटना कालेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट के विद्यार्थियों ने प्राचार्य को हटाने से सहित विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख