ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को आज (मंगलवार) अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के तेवर के कारण पत्रकारों से बीचबचाव कर मान मनौव्वल करना पड़ा। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी दफ्तर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उस समय मंच पर बैठे तेजप्रताप यादव एक फोटोग्राफर से उसका कैमरा लेकर तस्वीरें ले रहे थे। उनके इस अंदाज की कुछ पत्रकारों ने मोबाइल से तस्वीरें ले लीं। तेजप्रताप को यह नागवार गुजरा। पहले उन्होंने एक पत्रकार को अपने कार्यकर्ता को भेजकर मंच पर बुलाया। नहीं आने पर फिर से बुलाया। उन्होंने फोटो डिलीट करने को कहा, लेकिन जब पत्रकार ने वह फोटो डिलीट करने से मना कर दिया तो वे मंच से माइक पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देने लगे। लालू ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। इसके बाद पत्रकारों ने उस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। तब लालू यादव ने मंच पर खड़े होकर सबको शांत कराया। इसके बाद पत्रकार मान गए। तब जाकर कार्यक्रम फिर शुरू हो पाया। हालांकि मंच पर लालू के दूसरे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

यह कोई पहली बार नहीं हैं कि तेजप्रताप यादव का पत्रकारों से विवाद हुआ है, लेकिन सार्वजनिक रूप से तू-तू. मैं-मैं की स्थिति पहली बार देखने को मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख