ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा

पटना/गया: बिहार के गया जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गया जिले के बेला पुलिस थानाक्षेत्र के चाखंड में शाम में बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई। गया से जिलाधिकारी कुमार रवि के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की घटना में छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। बिजली मूसलाधार बारिश के दौरान गिरी क्योंकि पीड़ित खुले में फंसे हुए थे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का निर्देश दिया है। वहीं पड़ोस के नवादा जिले से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से पर्यटन स्थल काकोलत के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख