ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

भोपाल: आयकर विभाग ने भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मंगलवर सुबह यहां छापे मारे। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग की टीमों ने सबसे पहले भाजपा नेता के बाहरी भोपाल स्थित बैरागढ़ के घर पर छापा मारा। इसके साथ ही उनके अन्य परिसरों पर भी छापे मारे गये, जिनमें वासवानी एवं उसके परिजन की ओर से चलाये जा रहे होटल एवं एक सहकारी बैंक शामिल है। भाजपा नेता पर कालेधन को सफेद करने का आरोप है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमों ने ये छापे मारे हैं। हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया करने से मना कर दिया है। अभी इस मामले में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुशील वासवानी महानगर सहकारिता बैंक के चेयरमैन भी हैं। बैंक के जरिए बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने का उन पर आरोप है। सुशील वासवानी भाजपा के बड़े नेता बताए जाते हैं।

भोपाल: नोटबंदी को गरीबों पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि यह देश में लगे आपातकाल से भी अधिक घातक है और इसने अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है। भोपाल में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में गरीबों पर इतना बड़ा हमला नहीं देखा है, जितना बड़ा अभी नोटबंदी के रूप में हुआ है। कहने को यह कालेधन के खिलाफ हमला है, लेकिन यह हमला गरीबों के खिलाफ है।' उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के दर्द को हमने और आपने महसूस किया है। यह आपातकाल से अधिक घातक है और इसने अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है।' विजयन ने आरोप लगाया, 'नोटबंदी का दुष्परिणाम औरतें विशेषकर गरीब औरतें ही झेल रही हैं। महिलाओं को मजबूरन बैंकों की कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। इससे मरने वालों में सबसे पहली पीड़ित भी एक महिला ही थी।' उन्होंने कहा कि लोगों को इसे चुप रहकर बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में एक ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 12 मजदूर झुलस गए। घायल मज़दूरों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से 5 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफ़र कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग करते समय बॉयलर में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे पास में रखे जूट और प्लास्टिक के बैग में आग लग गई और फिर आग बढ़ती ही चली गई। आग लगने के बाद अफ़रातफ़री का माहौल बन गया,आग की वजह से 12 मजदूर झुलस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अब फैक्ट्री प्रबंधन जांच की बात कह रहा है।

छतरपुर (मध्य प्रदेश): जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मुड़ेरी गांव के पास आज सुबह एक स्कूल बस पलटने से 17 बच्चे घायल हो गये। इनमें से छह बच्चों को अधिक चोटें आई है। लवकुशनगर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) लज्जाशंकर मिश्रा ने बताया कि लवकुश नगर के क्राइस्ट ज्योति स्कूल की बस आज सुबह चंदला से बच्चों को लेकर लवकुश नगर आ रही थी, तभी मुड़ेरी गांव के पास एक मोटरसाइकल सवार को बचाने के प्रयास में बस पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 17 बच्चों को चोटें आई हैं। इनमें से छह बच्चों को अधिक चोटें आने के कारण छतरपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख