ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की कोयला खदान में बड़ा हादसा सामने आया। कोयला खदान में स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। यहां पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदान में छत हिस्सा ढहने में कई लोगों की मौत हो गई। यहां मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंच रही हैं। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाले का काम हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोयला खदान के एक फेज की स्लैब अचानक से ढह गई। इस खबर में लगातार अपडेट जारी है। इस दौरान सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास हो रहा है।

हादसा बैतूल जिले की सारणी में बागडोना-छतरपुर खदान में गुरुवार शाम को हुआ। यह हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिडेट के पाथाखेड़ा में हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि खदान की दस मीटर की छत ढह गई। इसमें खदान की छत धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विश्व बैंक ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए राज्य की असीम संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए भोपाल में आयोजित ‘निवेश मध्य प्रदेश - वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने यह बात कही।

विश्व बैंक ने हाल ही में अपनी ‘वैश्विक आर्थिक संभावना’ रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले दो वर्षों तक सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि विनियमन आयोग राज्यों में निवेश के अनुकूल नियामक परिवेश बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेस’ कंपनियों के लिए शीर्ष आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभर रहा है। मोदी ने कहा कि कपड़ा, पर्यटन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आने वाले वर्षों में करोड़ों नौकरियां सृजित होंगी।

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का भी अनावरण किया, जिनका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है।

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। वे यहां बनने वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखने आए थे। उन्होंने करीब 35 मिनट जनता को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष पर हमला बोला, धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की और उनकी मां से भी मुलाकात भी की।

कुछ लोग हैं, जो हमारी संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं

पीएम मोदी ने बुंदेलखंडी में बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान दस एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही 100 बेड की सुविधा होगी। मैं इस काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं। भाइयों बहनों नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है।

भोपाल: बीजेपी शासित राज्यों में जो बुलडोजर इंसाफ का चलन चला है, उसका खामियाजा कई बेगुनाहों को भी झेलना पड़ा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है। यहां के एक पूर्व पार्षद शफीक अंसारी पर रेप का आरोप लगा था। अब कोर्ट ने शफीक अंसारी को रेप के आरोपों से बरी कर दिया है। कोर्ट ने ये भी पाया कि महिला ने आरोप इसलिए लगाए, क्योंकि शफीक अंसारी ने महिला के ख़िलाफ़ एक शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर महिला का घर तोड़ दिया गया था। बाद में रेप की शिकायत के बाद शफीक अंसारी का घर भी तोड़ दिया गया था। अब उन्होंने कहा है कि वो अपने ध्वस्त घर के लिए मुआवजे की मांग करेंगे। इसके लिए वो उचित मंच का दरवाजा खटखटाएंगे।

इस घटना के शिकार शफीक अंसारी ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया, मैं जल्द ही घर तोड़े जाने के ख़िलाफ़ अपील दायर करने जा रहा हूं। जमानत पर बाहर आने के बाद मुझे अपने भाई के घर पर रहना पड़ा। अब मैं अपने पैतृक घर में शिफ्ट हो गया हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख