छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने सोमवार को एक कार से महाराष्ट्र के अमरावती ले जाए जा रहे 47 लाख रुपये के 500-1000 रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार से नकदी बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। इससे पहले बुरहानपुर में चार करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद हुई थी। पुलिस अधीक्षक जेके पाठक ने बताया, सोमवार को मोहगांव की पुलिस को कार के जरिए छिंदवाड़ा से नकदी महाराष्ट्र ले जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर महाराष्ट्र की ओर जा रही एक इंडिगो कार की तलाशी ली गई और उसमें रखे बैगों में 500-1000 रुपये के नोट मिले। गिनती की गई तो कुल राशि 47 लाख रुपये निकली। पाठक के अनुसार, छिंदवाड़ा निवासी गोविंद नोटबंदी के बाद यह रकम बदलवाने के लिए महाराष्ट्र के अमरावती ले जा रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुराने नोट बरामद किए जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। उल्लेखनीय है देश में 500-1000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने के बाद एक तरफ इन नोटों को बदलवाने बैंकों और डाकघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। वहीं नकदी निकासी के लिए एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
राज्य में इससे पहले बुरहानपुर पुलिस ने एक कार से चार करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बरामद किए थे. यह रकम महाराष्ट्र से बुरहानपुर लाई गई थी.