ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक सरकारी कॉलेज में अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को ऐसे बस्ते (बैग) बांटे गए। जिस पर सरकार की एससी-एसटी योजना का जिक्र है। इस बस्ते को देखते ही यह समझ में आ जाता है कि यह किस वर्ग से संबंधित है। जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पिछले दिनों अनुसूचित जाति वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल 200 विद्यार्थियों को बैग बांटे गए। इन बस्तों में रखकर पठ्न-पाठ्न की सामग्री भी दी गई। काले रंग के पीठ पर टांगने वाले इस बैग पर सफेद रंग के पेंट से महाविद्यालय के नाम के साथ एससी-एसटी योजना लिखा हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य बीआर नालव्या ने गुरुवार को चर्चा करते हुए कहा कि 'यह बैग सरकार की अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की योजना के तहत बांटे गए हैं। इसी के चलते इस बैग पर एससी, एसटी स्कीम लिखा गया है। इसके अलावा कोई अन्य कारण नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि अगर इस योजना का जिक्र किया जाना ठीक नहीं होगा तो आगे चलकर बैग पर योजना का जिक्र नहीं किया जाएगा। बैग पर एससी-एसटी योजना लिखे होने से इस वर्ग के विद्यार्थियों में खासी नाराजगी है।

ग्वालियर: ग्वालियर के चिड़ियाघर में पिछले तीन दिनों में संदिग्ध संक्रमण की वजह से 15 पक्षियों की मौत के बाद अधिकारियों ने मृत पक्षियों के अंगों के नमूने जांच के लिये भोपाल और जबलपुर की प्रयोगशाला में भेजा है तथा चिड़ियाघर को आज (शनिवार) बंद कर दिया गया। चिड़ियाघर के अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन दिनों में चिड़ियाघर के 15 पक्षियों की मौत हो चुकी है । मृत पक्षियों के विसरा और अन्य अंगों के नमूनों को जांच के लिये भोपाल और जबलपुर की प्रयोगशाला में भेजा गया है । दिल्ली चिड़ियाघर और डियर पार्क में बर्ड फ्लू की आशंकाओं के चलते स्थानीय चिड़ियाघर के अधिकारी कोई भी खतरा मोल लेने के पक्ष में नहीं है। श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त अजय द्विवेदी के आज के शाम के आदेश के बाद चिड़ियाघर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में दवा छिड़काव एवं सफाई का काम चल रहा है। कुछ पक्षियों के मरने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के चलते दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी विज्ञान उद्यान को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भोपाल में शहीदों के सम्मान में 'शौर्य स्मारक' का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि सेना बोलती नहीं पराक्रम करती है। पीएम ने कहा कि भारतीय सेना अनुशासन एवं व्यवहार में एक नंबर की सेना है और सवा सौ करोड़ जनता का हौसला सेना की ताकत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'मेरा सौभग्य है कि इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर पर आप लोगों के बीच आकर इस देश के वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सौभाग्य और अवसर मिला है। हमारी सेना का सबसे बड़ा अस्त्र उनका मनोबल है। सवा सौ करोड़ जनता का हौसला सेना की ताकत है।' पीएम ने कहा, 'जैसे हमारी सेना बोलती नहीं पराक्रम करती है, वैसे ही हमारे रक्षा मंत्री बोलते नहीं।' इस मौके पर पीएम के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे। मोदी ने कहा कि सेना का मनोबल उसका सबसे बड़ी ताकत होती है जो अस्त्र से नहीं आती। उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में हमने सेना का मानवता वाला रूप देखा। जम्मू-कश्मीर ने पहली बार इतनी बड़ी बाढ़ देखी जहां सेना ने लोगों की सेवा की। देश में आपदा के समय सेना ने साहसिक काम किया।' पीएम ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अनुशासन और व्यवहार में भारतीय सेना नंबर एक है। अपनी जमीन की रक्षा में सेना एक कदम भी पीछे नहीं।

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इन्दौर में संचालित होने वाली मेट्रो रेल परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने और आर्थिक रूप से लाभकारी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। आधिकारिक तौर पर आज (शनिवार) यहां बताया गया कि चौहान ने कल यहां मंत्रालय में मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को मेट्रो रेल परियोजनाएां को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने और इन्हें आर्थिक रूप से लाभकारी बनाने के निर्देश दिये। मेट्रो परियोजनाओं का संचालन और प्रबंधन मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी प्रायवेट लिमिटेड करेगी। मुख्यमंत्री चौहान इसके अध्यक्ष होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री, भोपाल और इंदौर के महापौर इसके सदस्य होंगे। कंपनी के प्रशासनिक ढाँचे का अनुमोदन राज्य की कैबिनेट द्वारा किया जायेगा। बैठक में मेट्रो रेल के प्रथम चरणों में शामिल किये जाने वाले रूट और वित्तीय प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया। भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इन्दौर में संचालित होने वाली मेट्रो रेल परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने और आर्थिक रूप से लाभकारी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया कि चौहान ने कल यहां मंत्रालय में मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को मेट्रो रेल परियोजनाएां को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने और इन्हें आर्थिक रूप से लाभकारी बनाने के निर्देश दिये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख