ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले गवर्नर, -बोले जल्द होगी ठोस कार्रवाई
स्टालिन ने शाह पूछा- 'क्या राज्यों के अधिकारों की मांग करना गलत है'
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में एक ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 12 मजदूर झुलस गए। घायल मज़दूरों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से 5 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफ़र कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग करते समय बॉयलर में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे पास में रखे जूट और प्लास्टिक के बैग में आग लग गई और फिर आग बढ़ती ही चली गई। आग लगने के बाद अफ़रातफ़री का माहौल बन गया,आग की वजह से 12 मजदूर झुलस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अब फैक्ट्री प्रबंधन जांच की बात कह रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख