ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा (92) का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से भोपाल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। सुंदरलाल पटवा दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन एक बार भी उन्होंने कार्यकाल पूरा नहीं किया। वह पहली बार 20 जून, 1980 से 17 फरवरी 1980 तक सीएम रहे। इसके बाद वे 5 मार्च, 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उनके निधन की खबर मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान अस्‍पताल पहुंचे। बुधवार शाम 4 बजे अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को भोपाल स्थित बीजेपी ऑफिस में रखा जाएगा। देर शाम उनके पार्थिव शरीर को नीमच भेजा जाएगा, जहां गुरुवार दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पटवा के निधन पर मध्यप्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। पटवा का जन्म 11 नवंबर 1924 को हुआ था। वह दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार वह वर्ष 1980 में मुख्यमंत्री बने थे और मात्र एक महीने तक पद पर रहे, जबकि बाद में राम मंदिर की लहर के चलते उन्होंने मार्च 1990 में फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाली थी। बहरहाल, वह अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके, क्योंकि बाबरी मस्जिद के ढहाये जाने के बाद वर्ष 1992 में मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

इंदौर: उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के महागठबंधन की चर्चा पर केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को चुटकी लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम का इतना शक्तिशाली असर हुआ है कि इनमें से भी कोई भी दल अपने बूते उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है। पर्रिकर ने यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं के उत्तरप्रदेश में सपा, कांग्रेस और रालोद का चुनावी महागठबंधन बनने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया, ‘नोटबंदी का इतना शक्तिशाली असर हुआ है कि वहां (उप्र) इनमें से किसी भी दल में खुद के बलबूते पर चुनाव लड़ने का सामर्थ्य नहीं है।’ पर्रिकर ने जोर देकर कहा कि नोटबंदी के कारण देश में कई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते भले ही जनता को फिलहाल थोड़ी तकलीफ हो रही है। लेकिन आम लोग यह थोड़ी तकलीफ सहने को तैयार हैं, क्योंकि नोटबंदी का देश पर लम्बे समय तक अच्छा असर बना रहेगा। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े एक सवाल पर पर्रिकर ने विस्तृत टिप्पणी से बचते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और यह केंद्रीय एजेंसी उनके मंत्रालय के तहत नहीं आती है। उन्होंने कहा, ‘हमें उन्हें (सीबीआई को) इस मामले में जो जानकारी देनी थी, वह दे दी है।

भोपाल: आयकर विभाग ने भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मंगलवर सुबह यहां छापे मारे। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग की टीमों ने सबसे पहले भाजपा नेता के बाहरी भोपाल स्थित बैरागढ़ के घर पर छापा मारा। इसके साथ ही उनके अन्य परिसरों पर भी छापे मारे गये, जिनमें वासवानी एवं उसके परिजन की ओर से चलाये जा रहे होटल एवं एक सहकारी बैंक शामिल है। भाजपा नेता पर कालेधन को सफेद करने का आरोप है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमों ने ये छापे मारे हैं। हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया करने से मना कर दिया है। अभी इस मामले में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुशील वासवानी महानगर सहकारिता बैंक के चेयरमैन भी हैं। बैंक के जरिए बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने का उन पर आरोप है। सुशील वासवानी भाजपा के बड़े नेता बताए जाते हैं।

भोपाल: नोटबंदी को गरीबों पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि यह देश में लगे आपातकाल से भी अधिक घातक है और इसने अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है। भोपाल में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में गरीबों पर इतना बड़ा हमला नहीं देखा है, जितना बड़ा अभी नोटबंदी के रूप में हुआ है। कहने को यह कालेधन के खिलाफ हमला है, लेकिन यह हमला गरीबों के खिलाफ है।' उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के दर्द को हमने और आपने महसूस किया है। यह आपातकाल से अधिक घातक है और इसने अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है।' विजयन ने आरोप लगाया, 'नोटबंदी का दुष्परिणाम औरतें विशेषकर गरीब औरतें ही झेल रही हैं। महिलाओं को मजबूरन बैंकों की कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। इससे मरने वालों में सबसे पहली पीड़ित भी एक महिला ही थी।' उन्होंने कहा कि लोगों को इसे चुप रहकर बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख