ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

भोपाल: विश्व के कई हिस्सों में धार्मिक आस्थाओं के बीच संघर्ष की पृष्ठभूमि में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने धार्मिक सौहार्द, समरसता एवं धर्मनिरपेक्षता की हिमायत करते हुए रविवार को कहा कि विश्व में भारत ही सर्वधर्म वाला देश है और यहां के लोगों को इसे दुनिया को दिखाने की जरूरत है। उन्होंने हालांकि कहा, ‘भारत में सभी धर्मो के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं। कभी-कभी राजनीतिज्ञों के कारण यहां कुछ समस्याएं हो जाती हैं।’ ‘आनंदित रहने की कला’ पर उद्बोधन करते हुए 82 वर्षीय दलाई लामा ने यहां कहा, ‘भारत सर्वधर्म पर रहने वाला देश है। भारत के भाई-बहनों के लिए अब समय आ गया है कि वे भारत के सर्वधर्म, धार्मिक सौहार्द एवं समरसता को दुनिया को दिखाएं। दुनिया को दिखायें कि आपके (भारत के) पास एक खास चीज है।’ उन्होंने कहा, ‘वर्षों से भारत में करणा एवं प्रेम रहा है। यदि आप करुणा एवं प्रेम से रहेंगे, तो दुनिया में कहीं भी रहेंगे, निश्चित रूप से सुखी रहेंगे।’ दलाई लामा ने कहा, ‘सभी धर्मो का मूलमंत्र प्रेम एवं करणा है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में सात अरब के आसपास लोग किसी न किसी आपदाओं या ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं।

शाजापुर (मध्य प्रदेश): भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में आज (मंगलवार) सुबह हल्का धमाका होने से 7 यात्री घायल हो गए। यह घटना भोपाल-उज्जैन रेलखंड के कालापीपल एवं सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच हुई। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि धमाके में गन पाउडर की गंध आने की खबर है, जिसकी जांच जारी है। मध्यप्रदेश सरकार ने घायलों के लिए 25 हजार और गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एसपी कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि डीजी की देखरेख में एटीएस और फॉरेंसिक की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। दिल्ली रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच कर जा रही है कि यह हादसा किन कारणों से हुआ। आरपीएफ और फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस धमाके से कुछ रेल यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल सात लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिमी रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है। भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।

नई दिल्ली: मध्‍य प्रदेश के दमोह में भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम से बिना नंबर के 500 रुपए के नोट निकलने हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के दमोह में एटीएम से जैसे ही 500 रुपए के नोट बिना नंबर के नोट निकलने लगे तो अफरातफरी मच गई। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और उसने एटीएम को बंद करवाया। दमोह में अस्‍पताल चौक के पास स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम से सोमवार को एक शख्‍स पैसा निकालने गए थे। शख्स ने एटीएम से 1000 रुपए निकाले के लिए एटीएम में इंट्री की थी। लेकिन जब एटीएम के 500-500 रुपए के दो नोट बाहर आए तो व्यक्ति की आंखें खुली की खुली ही रह गईं। क्‍योंकि इन 500 रुपए के नोटों पर नंबर ही नहीं था। उनके बाद दो लोगों ने 1000 रुपए के नोट निकाले तो उनके 500 रुपए के नोट भी बिना नंबर के ही थे। अधिकारियों के मुताबिक ये नोट नकली है या नहीं अभी इस बात की जांच की जा रही है। गौर हो कि पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली के संगम बिहार स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एक एटीएम से 2,000 रुपये के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया था। नोट पर हिन्दी में ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ और अंग्रेजी में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा है। नोटों पर आरबीआई की जगह पीके भी लिखा था और बायीं ओर के सिरे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा था।

इंदौर: विशेष अदालत ने सिमी सरगना सफदर हुसैन नागौरी समेत इस प्रतिबंधित संगठन के 11 कार्यकर्ताओं को देशद्रोह के नौ साल पुराने मुकदमे में आज (सोमवार) उम्रकैद की सजा सुनायी। अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद 10 मुजरिमों की गुहार पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फैसला सुनाया गया। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश बीके पालोदा ने सभी 11 सिमी कार्यकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (देशद्रोह ),153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता फैलाना और सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले काम करना),विधिविरद्ध क्रियाकलाप अधिनियम और अन्य सम्बद्ध कानूनों के तहत दोषी करार दिया। मुजरिमों में सफदर हुसैन नागौरी , हाफिज हुसैन आमिल परवाज , शिवली , कमरूद्दीन , शाहदुली , कामरान , अंसार , अहमद बेग ,यासीन और मुनरोज शामिल हैं। सरकारी वकील विमल मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मुनरोज को छोड़कर शेष 10 मुजरिम अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान उनकी गुहार के मुताबिक उन्हें फैसले के वक्त गुजरात की इस जेल से इंदौर नहीं लाया गया और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत के सामने पेश कर फैसला सुना दिया गया। मिश्रा ने बताया कि मुनरोज मामले में लम्बे समय से जमानत पर बाहर चल रहा था। वह फैसले के वक्त इंदौर की अदालत के सामने पेश हुआ। मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद उसे अदालत से शहर की केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख