ताज़ा खबरें
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- नए मुकदमे कोर्ट दर्ज न करे
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जाम को देखते हुए स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। स्कूलों में 29 जुलाई और 30 जुलाई को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जाम हटने में काफी वक्त लगेगा। यह जाम भारी बारिश की वजह से लगा है। गुरुग्राम के कई इलाके जाम से बुरी तरह प्रभावित हैं। प्रशासन जल्द से जल्द जाम खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है। सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुग्राम में लोग 14 घंटे यानी देर रात से भारी जाम में फंसे है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगे जाम की वजह से दफ्तर आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग जाम में फंसे हुए हैं वो भूख-प्यास से परेशान है। प्रशासन ने ट्रैफिक जाम को लेकर आपात बैठक बुलाई है। कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम अभी जल्द खुलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि जाम खुलने में अभी भी कई और घंटे लग सकते हैं। जाम को ज्यादा समय होने की वजह से कई गाड़ियों का पेट्रोल-डीजल भी खत्म हो गया है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है। शाम को गुरुग्राम से दिल्ली लौटने वाली गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से धीरे-धीरे जाम लगने लगा और फिर ये जाम बढ़ता चला गया।

गुड़गांव: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 15 साल पुराने पेट्रोल और दस साल पुराने डीजल वाहन चलाने पर रोक लगा दी। राज्य के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि यह रोक एनसीआर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आने वाले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जैसे शहरों में पंजीकृत वाहनों पर लागू होगी जो बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आदेश जारी कर दिया है और इन चार शहरों में दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाने के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार वायु प्रदूषण पर इस तरह रोक लगाना चाहती है कि उससे राष्ट्रीय राजधानी प्रभावित ना हो।

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने रोहतक में 21 साल की एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती पीड़िता से आज मुलाकात करने वाले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी देते हुए यहां राज्य कैबिनेट की बैठक के इतर संवाददाताओं से कहा कि एसआईटी के सदस्यों में दो पुलिस उपाधीक्षक शामिल होंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पिछले दिनों रोहतक में एक लड़की के साथ पांच लोगों द्वारा कथित तौर पर किए गए सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। खबरों के अनुसार इस लड़की के साथ इन्हीं आरोपियों ने तीन साल पहले भी कथित तौर पर बलात्कार किया था। रोहतक के एक कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा से तीन साल पहले भिवानी में कुछ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था । जमानत पर रिहा किए गए भिवानी मामले के दो आरोपियों ने तीन अन्य पुरूषों के साथ मिलकर बुधवार को पीड़िता से फिर बलात्कार किया ।

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैंगरेप के पांच आरोपियों ने तीन साल बाद उसी युवती को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ फिर से गैंगरेप किया। यही नहीं, इस जघन्‍य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंककर मौके से भाग गए। जानकारी के अनुसार, इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब पीडि़ता कॉलेज से घर लौट रही थी। भिवानी की रहने वाली पीडि़त युवती रोहतक में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी। आरोपी अब तक फरार हैं। बताया जा रहा है कि पुराने मामले में समझौता नहीं करने पर गैंगरेप किया गया। उसे सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, होश आने पर उसका बयान दर्ज किया गया। तीन साल पहले भी पीडि़ता के साथ इन्‍हीं पांच आरोपियों ने भिवानी में गैंगरेप किया था। तीन साल पहले के गैंगरेप में पीड़ित छात्रा ने समझौता नहीं किया तो अपहरण कर उन्हीं आरोपियों ने फिर से उसका गैंगरेप कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज से निकलते ही कार में सवार 5 युवकों ने अपहरण किया और सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया। छात्रा को बदहवाश हालत में रोहतक के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। बुधवार को कार सवार 5 आरोपियों ने पीड़ित छात्रा का उसके कॉलेज के पास से ही अपहरण कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख