ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैंगरेप के पांच आरोपियों ने तीन साल बाद उसी युवती को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ फिर से गैंगरेप किया। यही नहीं, इस जघन्‍य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंककर मौके से भाग गए। जानकारी के अनुसार, इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब पीडि़ता कॉलेज से घर लौट रही थी। भिवानी की रहने वाली पीडि़त युवती रोहतक में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी। आरोपी अब तक फरार हैं। बताया जा रहा है कि पुराने मामले में समझौता नहीं करने पर गैंगरेप किया गया। उसे सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, होश आने पर उसका बयान दर्ज किया गया। तीन साल पहले भी पीडि़ता के साथ इन्‍हीं पांच आरोपियों ने भिवानी में गैंगरेप किया था। तीन साल पहले के गैंगरेप में पीड़ित छात्रा ने समझौता नहीं किया तो अपहरण कर उन्हीं आरोपियों ने फिर से उसका गैंगरेप कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज से निकलते ही कार में सवार 5 युवकों ने अपहरण किया और सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया। छात्रा को बदहवाश हालत में रोहतक के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। बुधवार को कार सवार 5 आरोपियों ने पीड़ित छात्रा का उसके कॉलेज के पास से ही अपहरण कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए।

गैंगरेप के बाद आरोपी बदहवाश छात्रा को सुखपुरा चौक स्थित पावर हाउस के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित छात्रा ने बृहस्पतिवार को होश में आने पर पुलिस को बयान देकर यह खुलासा किया है। उसने पहले गैंगरेप करने वाले 5 युवकों पर यह आरोप लगाया है और उनके खिलाफ महिला थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस का कहना है कि अभी छात्रा पीजीआई रोहतक में दाखिल है जहां उसका इलाज चल रहा है। लड़की के बयान के आधार पर भिवानी के 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। इन सभी आरोपियों ने 2013 में लड़की के साथ गैंगरेप किया था। पीड़ित युवती के परिजनों ने बताया कि सभी आरोपी 20 से 30 साल की उम्र के हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। वे लोग उनसे वर्ष 2013 के पिछले गैंगरेप मामले में समझौता करने के लिए दबाव डाल रहे थे। आरोपियों ने इसी बात की सजा इस लड़की को दी कि वह कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा लड़ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख