ताज़ा खबरें
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में होडल सीआईए पुलिस ने पलवल के सरकारी अस्पताल के निकट से तीन लोगों को 17 लाख 30 हजार रूपये मूल्य के नए नोटों के साथ पकड़ा है । आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सीआईए होडल पुलिस ने आज (मंगलवार) मुखबिर की सूचना के आधार पर पलवल के सरकारी अस्पताल के समीप से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 लाख 30 हजार रूपए मूल्य के नए नोट बरामद किए । उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी गांव निजामपुर के रहने वाले हैं, जो पकड़ी गई राशि का कोई हिसाब नहीं दे पाए जिसके चलते उन्हें आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया जो उनसे पूछताछ कर रहा है।

पानीपत: नोटबंदी के बाद से ही कैश की किल्लत के चलते कई तरह के मामले देशभर से सामने आ रहे हैं। हरियाणा के पानीपत से भी एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला है। यहां एक बुजुर्ग की 74 वर्षीय पत्नी की मौत हो गयी लेकिन उसके पास इतना कैश नहीं था कि वो अंतिम संस्कार कर पाता। ये बुजुर्ग 5 घंटे बैंक की लाइन में खड़ा रहा लेकिन जब धैर्य ने साथ छोड़ दिया तो वहीं फूट-फूट कर रोने लगा। बता दें कि गुरुवार को पानीपत के रहने वाले राजेंद्र पांडेय की पत्नी चंद्रकला की मौत हो गयी। राजेंद्र के आकाउंट में तो पैसे थे लेकिन उसके पास इतना कैश नहीं था कि वो अंतिम संस्कार कर पाता। राजेंद्र सुबह 11 बजे से ही बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लाइन में लगा था लेकिन 5 घंटे बीट जाने के बावजूद उसे अंदर जाकर पैसे निकालने का मौका ही नहीं मिला। जब इतना वक़्त हो गया तो राजेंद्र का धैर्य जवाब दे गया और वो फूट-फूट कर रोने लगा। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों ने मामले में हस्तक्षेप कर बैंक प्रशासन से बात की जिसके बाद राजेंद्र को पैसे मुहैया कराए गए। राजेंद्र ने बताया कि उसने बैंककर्मियों और बैंक के गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

नई दिल्ली: सतलज यमुला लिंक नहर के बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूति में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पानी किसी एक प्रदेश तक सीमित नहीं होता और इसे राष्ट्रीय संपदा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अपने दो वर्षों के कार्यकाल को पारदर्शी और व्यवस्था परिवर्तन करने वाला बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि सतलज यमुना लिंक नहर पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को लागू करने के बारे में अपनी बात रखने के लिए राज्य का एक सर्वदलीय शिष्टमंडल 28 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा। मनोहर लाल ने कहा कि पानी एक ऐसा विषय है जो किसी एक प्रदेश तक सीमित नहीं होता और इससे अनेक क्षेत्र जुड़े होते हैं। चाहे दिल्ली-हरियाणा हो, हरियाणा-पंजाब हो, दिल्ली-उत्तरप्रदेश हो या हरियाणा-हिमाचल प्रदेश हो। उन्होंने कहा, ‘पानी को राष्ट्रीय संपदा बनाया जाना चाहिए और जिन जिन प्रदेशों की जो जरूरतें हों, उनकी आवश्यकता की पूर्ति की जानी चाहिये।’ दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी के मुद्दे के बारे में एक सवाल के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की पानी की आश्वयकता आज वैसी नहीं रह गई है, जैसी पहले थी। दिल्ली की आबादी काफी बढ़ गई है। अब दिल्ली को पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए अन्य प्रदेशों से जुड़ना चाहिए, केवल हरियाणा पर पानी की निर्भरता से कठिनाइयां बढ़ेंगी। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की कई बार जाड़े और गर्मियों में परेशानी बढ़ जाती है। ‘पानी की आपूर्ति के लिए प्रदेशों को आगे आना चाहिए।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट पंजाब द्वारा सतलुज यमुना संपर्क नहर के लिये भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने के शीर्ष अदालत के अंतरिम आदेश का कथित उल्लंघन करने के मामले में हरियाणा की याचिका पर 21 नवंबर को सुनवाई के लिये आज (गुरूवार) सहमत हो गया। न्यायमूर्ति ए.आर. दवे और न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की पीठ के समक्ष हरियाणा सरकार के वकील ने इस याचिका का उल्लेख करते हुए इस पर तुरंत सुनवाई का आज अनुरोध किया। हरियाणा का कहना था कि नहर परियोजना के निमित्त भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने का पंजाब सरकार को निर्देश देने संबंधी शीर्ष अदालत के पहले के आदेश का हनन करने के प्रयास हो रहे हैं। इस पर पीठ ने कहा, ‘इस मामले को सुनवाई के लिये सोमवार को सूचीबद्ध किया जाये।’ हाल ही में पंजाब सरकार ने इस परियोजना के निमित्त अधिग्रहित भूमि को तत्काल प्रभाव से अधिसूचना के दायरे से बाहर करने और इसे मुफ्त में इसके मालिकों को लौटाने का फैसला किया था। राज्य सरकार का यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि न्यायमूर्ति दवे की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने पिछले सप्ताह पंजाब समझौता निरस्तीकरण, 2004 कानून को असंवैधानिक करार दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख